ACB EOW Raid: आज यहां पर दबिश”कारोबारी के घर से इतने लाख नगद और ठेके के दस्तावेज जब्त…!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्ककरें~98279-50350

ईओडब्ल्यू और एसीबी की छापेमारी…में कारोबारी में मचा हड़कंप

रायगढ़।अंबिकापुर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू (EOW) और एसीबी (ACB) की संयुक्त टीम ने स्थानीय कपड़ा कारोबारी और सप्लायर फर्म “धजाराम विनोद कुमार” के संचालक के घर पर सुबह छापेमारी की। यह कार्रवाई डीएफ घोटाले में दर्ज एक मामले की जांच के तहत की गई।

फर्म के संचालक के विरुद्ध पहले से ही डायट फूड घोटाले से संबंधित मामला दर्ज है। इस घोटाले के तहत, सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर सामग्री की आपूर्ति में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली थीं। जांच एजेंसियों को आशंका थी कि फर्म द्वारा सप्लाई के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया।

एसीबी के एसडीपी अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं, जो संदिग्ध स्रोतों से संबंधित हो सकते हैं। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग को की गई आपूर्ति से संबंधित ठेके शामिल हैं।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि उक्त फर्म ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में विभिन्न सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर सामग्री की आपूर्ति की थी। दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है~कि क्या इन आपूर्तियों में कोई अनियमितता, ओवरबिलिंग या फर्जीवाड़ा हुआ है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, नकदी और दस्तावेजों की फोरेंसिक जांच के बाद संबंधित पक्षों को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो संचालक के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग समेत भ्रष्टाचार की धाराओं में कार्रवाई संभव है।

इस पूरे मामले ने अंबिकापुर के व्यापारिक और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में और क्या खुलासे सामने आते हैं।