
रायगढ़ शहर व ज़िले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

मरीज के कूल्हे की हड्डी टूटी ऑपरेशन होते ही लगाए शादी के फेरे
जानिए आखिर मोहनलाल मौर्य ने क्यों कहा~dr aharnish ,और रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल को…नीचे पढ़िए

रायगढ़।मरीज प्रकाश मौर्या के पिता मोहन लाल मौर्या,ग्राम बंजारी,जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का कहना है कि हम बहुत बहुत आभारी हैं रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल एवं वहां के आर्थो स्पेशलिस्ट डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जी और राजू अग्रवाल जी का जिन्होंने बहुत कम समय में हमारे बेटे का इलाज कर फिर से चलने लायक बना दिया जिससे उसकी शादी समय पर हो सकी,मरीज के परिजनों का कहना है कि 26 अप्रैल को हमारे बेटे प्रकाश मौर्या का एक्सीडेंट होने से बाएं पैर की कूल्हे की हड्डी टूट गई थी।

प्रकाश की शादी 8 मई को तय थी , हम घबरा गए और लगा शादी स्थगित करना होगा ।हम प्रकाश को रायगढ़ आर्थो एण्ड जनरल हॉस्पिटल ले कर आए जहां पर डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल जी ने ऑपरेशन की सलाह दी और यह विश्वास दिलवाया कि 10 दिन के अंदर यह शादी के लिए फिट हो जाएगा।

Dr Aharnish के द्वारा 28 अप्रैल को ऑपरेशन किया गया ,और 30 मई को वाकर के सहारे चलाया गया । Dr Aharnish के निर्देशों का पालन करने से 8 मई को प्रकाश मौर्या ने अपने पैरों पर खड़े होकर ही सात फेरे लिए । प्रकाश शादी कर परिणय सूत्र में बंध गया।
हमारा पूरा परिवार बहुत खुश है…!