Blog

पीएम शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल में समर कैंप की धमाकेदार गतिविधियाँ….

योग, ध्यान, खेल, टीम वर्क और ब्यूटी टिप्स से बच्चों ने सीखा जीवन प्रबंधन

रायगढ़।पीएम शासकीय नटवर इंग्लिश स्कूल, रायगढ़ में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान चल रहे समर कैंप के अंतर्गत आज का दिन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक, रचनात्मक और आनंददायक अनुभवों से भरपूर रहा। कैंप में आयोजित विविध गतिविधियों ने बच्चों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

योग और ध्यान से मिला मानसिक सन्तुलन और ऊर्जा
दिन की शुरुआत प्रातः योग सत्र से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन, प्राणायाम और स्ट्रेचिंग क्रियाओं का अभ्यास किया। इसके पश्चात आयोजित ध्यान सत्र ने छात्रों को आत्मचिंतन, एकाग्रता और मानसिक शांति का महत्व समझाया।

टीम निर्माण गतिविधियाँ: मिलकर सीखने की कला
इसके बाद विद्यार्थियों को टीम निर्माण से जुड़ी रोचक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। इन खेलों और सामूहिक अभ्यासों ने विद्यार्थियों को नेतृत्व, सहयोग, विश्वास और प्रभावी संवाद जैसे जीवन-कौशल सिखाए। बच्चों ने टीम में कार्य करते हुए अपने विचार साझा किए और समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर प्रयास किया।

खेल प्रतियोगिताओं में दिखा जोश और अनुशासन
शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें दौड़, रस्साकशी, कबड्डी, बैलेंस गेम आदि शामिल रहे। छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की मिसाल पेश की।

ब्यूटी टिप्स और प्रायोगिक गतिविधियाँ: आत्मविश्वास की नई उड़ान
किशोरी बालिकाओं के लिए विशेष रूप से एक सौंदर्य एवं स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में उन्हें त्वचा की देखभाल, बालों की सफाई, नैचुरल फेस पैक बनाना, तथा व्यक्तिगत स्वच्छता से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई। इन प्रयोगात्मक गतिविधियों ने आत्म-संवर्धन और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाई।

प्राचार्या श्रीमती रूबी सज्जू वर्गीस का संदेश
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रूबी सज्जू वर्गीस ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि विद्यार्थी केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन के विविध आयामों को भी समझें। इस प्रकार के समर कैंप बच्चों को एक समग्र शिक्षा का अनुभव देते हैं, जहाँ वे आनंद के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सीखते हैं।”

सीख, रचनात्मकता और उत्साह से भरा एक प्रेरणादायक दिन
आज के समर कैंप ने यह सिद्ध कर दिया कि विद्यालय केवल पुस्तकीय शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास का एक सशक्त माध्यम हैं। विद्यार्थियों की भागीदारी, रचनात्मकता और उनके चेहरों की मुस्कान इस आयोजन की सफलता की गवाही दे रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!