Blog

आर्यन वर्ल्ड स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया!

रायगढ़ शहर व ज़िले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें ~98279-50350

रायगढ़रेजांगला रज कलश यात्रा की तैयारी के लिए 18 तारीख को खैरपुर में आर्यन वर्ल्ड स्कूल मीटिंग हाल में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकम की रूपरेखा तैयार की गई। रेजांगला पवित्र माटी कलश यात्रा भूपदेपुर के रास्ते ग्राम परसादा के रास्ते किरोड़ीमलनगर में प्रवेश करेगी जो नगर में भ्रमण करते हुए।

आजाद चौक अथवा अटल चौक में सभा के रुप परिवर्तित हो जाएगी।किरोड़ीमलनगर नगर पंचायत के अध्यक्ष जी तथा सभी पार्षद गणों को आमंत्रित करना है।रेजांगला अहीर रेजिमेंट संबंधी पम्पलेट घर घर पहुंचाना है। झंडा तैयार करना है बाइक रैली हेतु लिस्ट तैयार करना है।

स्वागत बैनर तैयार करना है।आदि विषयों पर चर्चा की गई।बैठक में सर्व श्री इंजीनियर एस डी यादव राष्ट्रीय सचिव अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा, जयकिशन यादव जिला अध्यक्ष,कमलेश यादव पार्षद,अजय राय पार्षद,

संतोष यादव,अरुण यादव, देवेंद्र यादव, अखिलेश यादव , शंभू नाथ यादव, धनंजय यादव, अजय कुमार यादव, पप्पू यादव, दिनेश यादव, ब्रजेश यादव , मुन्ना यादव, राजकुमार यादव, संजय राय आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!