Blog
मां शिवा और मां मणि इंडस्टीज में फर्नेस ब्लास्ट की घटना पर दोनों संस्थानों के प्रबंधकों के खिलाफ हो fir दर्ज और जल्द हो गिरफ्तारी…दीपक


रायगढ़ शहर और जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।जिले में इसी माह में मां शिवा स्टील एंड एलॉयज उद्योग में फर्निश ब्लास्ट हो गया, तथा विगत दिनों मां मनी इंडस्ट्रीज प्रा.लि.जिसमें कई मजदूरों को गंभीर चोट और कइयों की मृत्यु हुई है,इसकी संपूर्ण जवाबदेही दोनों संस्थानो के सभी प्रबंधकों के खिलाफ लेकर दीपक शर्मा ने कहा कि लगातार पूंजिपथरा स्थित उद्योगों में फर्नेस के फटने की घटना में कंपनी मालिकों की घोर लापरवाही एक महत्वपूर्ण कारक हो सकती है, दीपक शर्मा ने अधिकारियों से निवेदन भी किया,और कहां कि तत्काल संस्थान को सिल कर एक न्यायिक जांच करवानी चाहिए तथा संस्थान के प्रबंध संचालकों (बोर्ड ऑफ डायरेक्टरों) को गिरफ्तार करना चाहिए….।

