एसपी से बड़ा है~यहां का थानेदार”जो चलाता है~अपना कानून~भाजपा नेता के इशारे पर चलता है~थाना”शिकायत पहुंची न्यायधानी”हो सकता है~बड़ा एक्शन…


रायगढ़ शहर और जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
6 महीने में तीन थानेदार… चेंज

थानेदार से रहते हैं~सिपाही परेशान….
छत्तीसगढ़ जिले के रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक युवक की भाजपा नेता द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था…

ऐसा कोई मरता है~क्या~और उसके बाद भी थाने में भाजपा नेता के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं यह है~छत्तीसगढ़ की सुशासन सरकार

…. कहते हैं~कि थानेदार प्रार्थी की शिकायत पर गंभीर मामले में तत्काल fir करके अपनी टीम को भेज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाता है~पर यहां के थानेदार तो अलग ही हैं~एसपी से बढ़कर इनका एक अपना कानून चलता हैं~यहां के थानेदार तो उल्टा प्रार्थी को ही धमकी देते हैं~और पीड़ित परिवार को यह कहा जाता है~कि अपनी शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हारे बेटे को छेड़छाड़ मामले में फंसा देंगे>>>इस पूरे मामले की जानकारी पहुंची~बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला के पास~घरघोडा़ सूत्रों का कहना है~कि जब तक वरिष्ठ भाजपा नेता का टीआई के सिर पर हाथ है~उसका कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता >>>क्योंकि उसी भाजपा नेता के इशारे पर थाना चल रहा है~बहरहाल आने वाले दिनों में पता चल जायेगा कि अब थानेदार अपनी कुर्सी बचा पाते हैं~कि यथावत बनें रहेंगे…!

रायगढ़ जिले के एसपी दिव्यांग पटेल ने पीड़ित परिजनों को कहा कि जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी…
जानिए क्या था~पूरा मामला
रायगढ़।घरघोड़ा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद औऱ उसके गुर्गों द्वारा विगत 30 अप्रैल को ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा में शादी समारोह में आए एक युवक जगमोहन साहू की जमकर पिटाई की गई।और उसे मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया गया।पीड़ित के परिजनों ने जब घरघोड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराना चाही तो पुलिस ने सहयोग नहीं किया।जिसे लेकर पीड़ित एवं उसकी मां एसपी कार्यालय पहुंच,पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

पीड़ित युवक ने अपनी लिखित शिकायत पत्र में लिखा है~कि अपने रिश्तेदार की शादी में ग्राम लोढाझर भूपदेवपुर से घरघोड़ा आया हुआ था,तभी घरघोड़ा नगर पंचायत के भाजपा पार्षद और उसके गुर्गों द्वारा मेरे साथ मारपीट की मुझे मरा हुआ समझकर छोड़ दिया।

जिसके बाद जैसे यह जानकारी
युवक के परिजनों पता चली तत्काल घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे।लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया।जिसके बाद पीड़ित और उसकी मां रायगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।

पीड़ित की मां का कहना है कि उनका बेटा जगमोहन साहू शादी समारोह में शामिल होने घरघोड़ा आया था। रात करीब सात बजे नवापारा चौक पर खड़ा था, तभी भाजपा पार्षद अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। उनके हाथों में मोटरसाइकिल की चैन, डंडा और कलच वायर था। पार्षद ने युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी बहन से छेड़छाड़ कर रहा है और इसके बाद पार्षद और उसके साथियों ने जगमोहन साहू को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
देखिए वीडियो क्या कहती है~पीड़ित की मां
पीड़ित की मां का आरोप है~कि मारपीट के दौरान जगमोहन का एक कान का पर्दा फट गया और उसे गंभीर चोटें आईं। इतना ही नहीं, आरोपी युवक को बाइक से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए शादी समारोह स्थल तक ले गए और वहां गाली-गलौज भी की।परिजनों का आरोप है कि घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

जिसके बाद पीड़ित और उसका परिवार रायगढ़ पहुंचे और एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। परिजनों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए…!
