Blog

अवैध रेत परिवहन पर खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई…क्या कहते हैं~अधिकारी

रायगढ़ शहर व ज़िले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रैरुमा चौकी क्षेत्र में 7 ट्रैक्टर जब्त

रायगढ़जिले में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ खनिज विभाग ने कड़ा कदम उठाया है। रैरुमा चौकी क्षेत्र में बुधवार को खनिज विभाग की टीम ने छापेमारी कर 7 ट्रैक्टरों को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा।इन वाहनों के पास कोई वैध परमिट नहीं पाए गए।

पकड़े गए वाहनों में शामिल हैं: 
1. महिंद्रा ट्रैक्टर, चालक करतो यादव, निवासी चरखापारा 
2. महिंद्रा ट्रैक्टर, चालक प्रेम किशोर भोय, निवासी मेढ़रमार 
3. महिंद्रा ट्रैक्टर, चालक विनोद कुजूर 
4. महिंद्रा ट्रैक्टर, चालक प्रेम राठिया 
5. स्वराज ट्रैक्टर, चालक कृष्णा भगत, निवासी जामबहार 
6. जॉन डियर ट्रैक्टर (OD 15AB 6012), चालक जगन्नाथ सिदार, निवासी कमरगा 
7. महिंद्रा ट्रैक्टर (CG 13 BB 3404) 

खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी जब्त वाहनों को रैरुमा चौकी में रखा गया है और खनिज अधिनियम के तहत दोषियों पर जुर्माना व दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन साथ ही मांग की है कि रेत माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नियमित निगरानी और सख्ती बरती जाए। खनिज विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध खनिज परिवहन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि इस तरह के गैरकानूनी कार्यों पर अंकुश लगाया जा सके।

क्या कहते हैं~राजेश मालवे (उप.संचालक)
खनिज विभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!