खनिज विभाग की सख्त कार्रवाई, अवैध खनिज परिवहन पर 4 गाड़ियां जब्त…क्या कहते है-राजेश मालवे

रायगढ़ शहर में जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिएसंपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।जिला खनिज विभाग की ओर से अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनिज विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। मंगलवार को एक विशेष दौरे के दौरान खनिज निरीक्षक ने 3 गिट्टी से भरी गाड़ियों और 1 मुरूम से भरी गाड़ी को पकड़ा। इन गाड़ियों के पास आवश्यक परमिट नहीं था।
बताया जा रहा है कि पकड़ी गई गाड़ियों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।दोषी वाहन चालकों और संबंधित पक्षों पर जुर्माना और दंड लगाया जाएगा। इसके साथ ही, अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए विभाग द्वारा नियमित जांच और निगरानी तेज कर दी गई है।
खनिज अधिकारी के द्वारा चेतावनी दी कि अवैध खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे खनिज परिवहन के लिए वैध दस्तावेजों का उपयोग करें और नियमों का पालन करें, ताकि दंडात्मक कार्रवाई से बचा जा सके।
क्या कहते है-राजेश मालवे (उप.संचालक)