Blog
CG:यहां के एसपी ने इतने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित”…जानिए नाम


रायगढ़ शहर व ज़िले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़।सक्ती जिले में भ्रष्टाचार के मामले में एसपी अंकिता शर्मा ने सख्त रुख अपनाते हुए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई आबकारी प्रकरण में पैसों के लेन-देन के आरोप के आधार पर की गई है।
निलंबित पुलिसकर्मी:
हीरा राम सावरा – सहायक उप निरीक्षक (ASI), अडभार चौकी
पुष्पेन्द्र कंवर – प्रधान आरक्षक
दीपक साहू – आरक्षक
एसपी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इन पुलिसकर्मियों पर पैसे के बदले आबकारी मामले को दबाने का आरोप है, जिसे गंभीर कदाचार मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।



