छत्तीसगढ़

कलेक्टर साहब: 2007 से कोटवारी जमीन पर इतने एकड़ में नवदुर्गा प्लांट संचालित~एक बेवा पीड़िता ने क्या कहा मीडिया से…पढ़िए अंदर की खबर

रायगढ़ शहर जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए सम्पर्क करें~98279~50350

रायगढ़ शहर व जिले की बात करें तो,भूमाफियाओं की गिद्ध नजर सबसे पहले,नजूल, कोटवारी,छोटे झाड़ जंगल, गोचर,आदिवासी,और आबंटन भूमि पर रहती है…जब तक किस को यह नहीं पता चल जाए कि हमारी भूमि को षड्यंत्र कर बड़े सेट अपने कब्जे में ले लिया है…जी हां ऐसा ही एक मामला पूंजिपथरा क्षेत्र सरायपाली गांव का सामने आया है, पीड़िता ने बताया कि 2007 में एक प्लांट के मालिक ने ढ़ाई एकड़ जमीन पर बाउंड्रीवॉल कर अपने प्लांट को संचालित कर रहा है!

क्या है~पूरा मामला…..

रायगढ़।पूंजिपथरा सरायपाली क्षेत्र नवदुर्गा प्लांट 2007 से  इतने एकड़ मे कोटवारी भूमि पर संचालित~नवदुर्गा प्लांट के GM संदीप अग्रवाल के द्वारा सरायपाली कोटवार स्वर्गीय बसंत कुमार चौहान कोटवारी जमीन 2007 से ढाई एकड़ कोटवार जमीन खसरा नंबर 395/2 पर कोटवारी भूमि पर कब्जा नवदुर्गा प्लांट के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया था, स्वर्गीय बसंत कि पत्नी सुलोचनी चौहान 2007 से घरघोडा़ एसडीएम के पास आवेदन लगाई थी,अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है!

इस मामले में स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वर्गीय बसंत कुमार चौहान की धर्मपत्नी सुलोचनी चौहान ने बताया कि  2007 से अभी तक घरघोड़ा एसडीएम के पास चक्कर काट काट कर हमारी चप्पल गिस गई पर हमें न्याय नहीं मिला तब कहीं जाकर स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति के अध्यक्ष पिंटू सिंह एवं उनकी टीम को इस मामले की जानकारी मिली,

जहां पीड़ित बेवा से मिलने उनके गांव पहुंचे, वहीं नवदुर्गा प्लांट के गेट के पास पहुंचकर बातचीत करनी चाहिए, और मजदूर अध्यक्ष के होने के नाते वहां की देखरेख के लिए भी जायजा लिया पर प्लांट में बहुत सारी कमियां पाई गई!

इस मामले में अध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि नवदुर्गा प्लांट के डायरेक्टर संदीप अग्रवाल के द्वारा,श्रमिकों तथा मजदूर कर्मचारियों के साथ मनमानी कि जा रही है। उसका आरोप है, कि कर्मचारियों के पास सेफ्टी सुरक्षा नहीं मेडिकल सुविधा जैसे इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है, ना आईडी कार्ड गेट पास उनको समय पर पेमेंट नहीं दिया जाता है ,श्रमिक मजदूर कर्मचारी रेजा कुली मिस्त्री को शासकीय रेट से काम दिया जा रहा है,

वहां पर पहुंचने के बाद जब इस बात का पता चला कि श्रमिकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है~तब नाराज

स्वास्तिक मजदूर सेवा समिति के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह एवं उपाध्यक्ष राजकिशोर सिंह एवं राकेश पटेल सरपंच!! संभाग अध्यक्ष सरोज श्रीवास के द्वारा नवदुर्गा प्लांट के गेट के सामने नारेबाजी लगाते रहे, तथा कई घंटे तक मैन गैट को बंद किया गया था,

पूंजिपथरा थाना प्रभारी राकेश एवं उनकी टीम पहुंची मौके पर…

बताया जा रहा है~कि थाना प्रभारी राकेश मिश्रा एवं उनकी टीम को जानकारी मिली मौके पर पहुंचकर…जिला अध्यक्ष तथा समिति के लोगों से बातचीत की तब कहीं जाकर समिति द्वारा एक हफ्ते का अल्टीमेट दिया है~इसके अलावा समिति का कहना है~कि जल्द ही श्रम विभाग उच्च अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा,

बिना रॉयल्टी पेपर के बालू गिराया जा रहा है…

आगे उन्होंने कहा कि बाउंड्री वॉल करवाने के लिए प्लांट के अंदर बिना रॉयल्टी की रेत गिराई जा रही है..तथा प्लांट के पीछे फ्लाई ऐश को भी डंप किया जा रहा है..बहरहाल समिति के लोगों का कहना है कि एक हफ्ते के बाद अगर इस मामले में सुनवाई नहीं होती है~तो तालाबंदी किया जाएगा!

पंकज भैया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!