Blog

जुटमिल क्षेत्र में अपहरण”हाथ पैर बांधकर बेल्ट से बेदम पीटा,बाईक लूटकर फोन पे से 21 हजार किया ट्रांसफर”टीआई एंड टीम ने~चंद घंटों में 4 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे…देखिए वीडियो 

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए सम्पर्क करें~98279-50350

दो आरोपी समेत 4 आरोपियों ने दिया घटना अंजाम...

रायगढ़ जिला मुख्यालय में दोस्त से मिलने जाते समय रास्ता भटक जाने के दौरान 04 युवकों ने बाइक सवार 02 युवकों से शराब पीने के लिए पैसा मांगते हुए ना केवल दोनों की पिटाई कर दी बल्कि एक युवक का अपहरण कर उसके एकाउन्ट से 21 हजार ट्रांसफर करने के अलावा बाइक लूट कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।

उक्त मामला  जुटमिल थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक जुटमिल थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए यशवंत बैरागी पिता त्रिनाथ बैरागी 21 साल ने बताया की बीते बुधवार दोपहर 3 बजे वह अपने एक साथी जीत कुमार सिदार के साथ लेबर कालोनी में रहने वाले अपने एक अन्य साथी अंकुल के घर जा रहे थे।

इस बीच जूटमिल दुर्गा चौक के पास रास्ता भटक कर दोनों एक गली में पहुंच गए,जहाँ 3/4 युवकों ने बाइक सावर दोनों का रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसो की मांग करते हुए मारपीट शुरू कर दिया।

जीत नाम के युवक का अपहरण कर ले गए

पीड़ित यशवंत बैरागी ने बताया की चारो लड़के बाइक लूटकर उसके साथी जीत कुमार का अपहरण करके ले जाते समय बोले की पैसा दोगे तो तुम्हारा दोस्त मिलेगा, जिसके बाद एक दोस्त अंकुल को पुरे मामले से अवगत कराते हुए जब वे जीत सिदार को ढूंढते निकले तों जीत उन्हें ट्रांसपोर्टनगर रोड के पास मिला।

हाथ, पैर बांध कर बेल्ट से मारा
जीत ने अपने दोस्तों को बताया की चारो लड़के उसे बाइक में जबरदस्ती बिठाकर सुनसान जगह पर ले जाकर उसका हाथ, पैर बांध कर बेल्ट निकालकर उससे मारपीट करते फोन पे का नंबर और पासवर्ड पूछकर 21 हज़ार रूपये ट्रांसफर कर उसे वहीं छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए। जीत सिदार बताया कि मारपीट करने के दौरान उन लोग एक दूसरे का समीर और मनीष के नाम से बुला रहे थे।

आरोपियों के खिलाफ हुआ एफआईआर
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद जुटमिल पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 126 (2),119 (1),309 (6), 140 (2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर भेजा सलाखों के पीछे…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!