अडानी प्लांट के कर्मचारी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठे धरने पर…


रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए सम्पर्क करें~98279-50350

रायगढ़।पिछले छह दिनों से प्लांट के बाहर धरने पर डटे अडानी प्लांट के कर्मचारी। मंगलवार को कर्मचारियों ने स्थानीय लेबर ऑफिस पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
और लेबर ऑफिस के अधिकारियों के साथ बैठक की। कर्मचारियों की मांगों में वेतन वृद्धि, बेहतर कार्यस्थल सुविधाएं, स्थायी नौकरी, स्वास्थ्य बीमा, कार्य घंटों में सुधार, और अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।
कर्मचारी यूनियन के एक प्रतिनिधि ने बताया, “हमारी मांगें जायज हैं। हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन हमें उचित वेतन और सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। प्रबंधन हमारी बातों को अनसुना कर रहा है,इसलिए हमें धरने का रास्ता अपनाना पड़ा।”धरने में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हैं, जो मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने के लिए अडिग हैं।

बीते मंगलवार को लेबर ऑफिस में कर्मचारी नेताओं ने अधिकारियों के साथ बैठक में अपनी समस्याएं रखीं। लेबर ऑफिस ने कर्मचारियों की मांगों पर गौर करने और इस मामले को प्रबंधन के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया है। हालांकि, बैठक में प्लांट प्रबंधन के प्रतिनिधि शामिल नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, लेबर ऑफिस जल्द ही प्रबंधन के साथ चर्चा के लिए अगली बैठक आयोजित कर सकता है।

अडानी प्लांट प्रबंधन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस धरने से प्लांट के दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

लेबर ऑफिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने कर्मचारियों की बात सुनी है और उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है। हम इस मामले का जल्द समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।” अब सभी की नजरें लेबर ऑफिस और प्रबंधन के बीच होने वाली अगली बातचीत पर टिकी हैं।
