छत्तीसगढ़

CG,ओपी ने रायगढ़ में चल रहे निर्माणाधीन विकास कार्यों का किया निरीक्षण…

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

परियोजनाओं में गति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जलाशयों के जीर्णोद्धार कार्यों का किया अवलोकन, ग्रामीणों से की चर्चा

रायगढ़।वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने रायगढ़ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और परियोजनाओं का निरीक्षण कर उनकी प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रगतिरत निर्माण कार्य को समय-सीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी निर्माणाधीन नालंदा परिसर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों में समय-सीमा एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने निर्माणाधीन ऑक्सीजोन की कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑक्सीजोन में प्लांटेशन, ओपन एयर जिम और कम्युनिटी स्पेस निर्माण के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने ऑक्सीजोन के चारों ओर बन रहे सड़क निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान वे पटेलपाली सब्जी मंडी भी पहुंचे। उन्होंने कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए शेड लगाने के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं जल निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान सभापति नगर निगम डिग्रीलाल साहू,उमेश अग्रवाल,  दिबेश सोलंकी, प्रवीण द्विवेदी,कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल,सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव,डीएफओ रायगढ़ अरविंद पीएम,एसडीएम महेश शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!