अमित शाह का मिनट टू मिनट: दोपहर 2 बजे गृहमंत्री शाह पहुंचेंगे रायपुर, जानिए नारायणपुर में क्या है~कार्यक्रम>>>


रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

रायगढ़/केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून 2025 को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम सुरक्षा समीक्षा से लेकर ग्रामीणों से संवाद और राष्ट्रीय महत्व की परियोजनाओं के शिलान्यास तक फैला हुआ है।

22 जून 2025 – रायपुर में सुरक्षा और विज्ञान पर फोकस
नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) का शिलान्यास
🔹 समय: दोपहर 2:00 बजे
🔹 स्थान: सेक्टर-2, नवा रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री NFSU के रायपुर परिसर का शिलान्यास करेंगे। यह विश्वविद्यालय अपराध जांच और न्यायिक प्रक्रिया को वैज्ञानिक आधार प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभाएगा।

छत्तीसगढ़ एवं पड़ोसी राज्यों के DGP/ADGP के साथ उच्च स्तरीय बैठक
🔹 समय: दोपहर 3:45 बजे
🔹 स्थान: होटल मेफेयर, नवा रायपुर
इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, सीमा समन्वय और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी।

वामपंथी उग्रवाद पर सुरक्षा की बताई विशेष समीक्षा बैठक
🔹 समय: शाम 6:15 बजे
🔹 स्थान: होटल मेफेयर, नवा रायपुर
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की जाएगी और संभावित रणनीतियों पर विचार होगा।
23 जून 2025 – नारायणपुर में जमीनी स्तर से संवाद
अबूझमाड़ के ग्रामीणों से सीधा संवाद
🔹 समय: दोपहर 12:00 बजे
🔹 स्थान: अबूझमाड़,

नारायणपुर
अमित शाह अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं और ज़मीनी हकीकत से रूबरू होंगे। यह संवाद केंद्र सरकार की जनसुनवाई और विकास नीति के तहत किया जा रहा है।

BSF जवानों से मुलाकात
🔹 समय: दोपहर 1:15 बजे
🔹 स्थान: बीएसएफ कैंप, इरकभट्टी, नारायणपुर
गृह मंत्री BSF के वीर जवानों से संवाद करेंगे, उनका मनोबल बढ़ाएंगे और उनकी आवश्यकताओं को समझने का प्रयास करेंगे।