CG:बिना लाइसेंस मिनी बार में पार्टी के दौरान शराब परोसी जा रही थी”रात 11 बजे आबकारी टीम की Sky Lounge में दबिश…दो हिरासत में”दीपक को हाजिर होने के लिए दिया गया नोटिस~अंदर पढ़िए महिला समेत इतने पार्टनर और क्या लगी धारा!!!

रायगढ़ शहर व जिले की छोटीबड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

कई दिनों से पार्टी के दौरान शराब परोसी जा रही हैं!

Sky Lounge में 4 पार्टनर~मालिक दिल्ली में…दीपक साहू को आबकारी का नोटिस

रायगढ़ शहर के जुटमिल क्षेत्र के कबीर चौक स्थित Sky Lounge आलीशान रेस्टोरेंट में खुलेआम युवक-युवती को अच्छी-अच्छी ब्रांड की शराब रेस्टोरेंट में देने की बात~सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी>जिसकी शिकायत-रायगढ़ आबकारी विभाग को मिली,बीती देर रात लगभग 11 बजे आबकारी विभाग के आयुक्त समेत महिला इंस्पेक्टर रागिनी नायक और उनकी टीम ने Sky Lounge रेस्टोरेंट में दबिश दी~जहां चल रही फेयरवेल पार्टी में वेटरों द्वारा शराब परोसी जा रही थी… रेस्टोरेंट संचालक गोपाल सिदार से पूछताछ की गई…जहां उन्होंने आबकारी विभाग को बताया कि इस रेस्टोरेंट के चार पार्टनर हैं!

जिसमें एक महिला तथा दीपक साहू नामक व्यक्ति भी शामिल है…जो जानकारी सामने आ रही है~उसके मुताबिक आबकारी विभाग ने रेस्टोरेंट में शराब परोसने वाले वेटर तथा रेस्टोरेंट संचालक गोपाल सिदार को हिरासत में लिया है~दोनों के खिलाफ धारा 36 क के तहत् अपराध दर्ज किया गया है! इसके अलावा दीपक साहू को आबकारी विभाग में हाजिर होने के लिए नोटिस दिया है!!

क्या है~पूरा मामला….
रायगढ़ के ओडिशा रोड पर जूटमिल थाना क्षेत्र में “Sky Lounge” रेस्टोरेंट का बोर्ड तो खाने-पीने का लगा है, लेकिन शराब का अवैध धंधा चला रहा है।एक वायरल वीडियो ने इस ‘रेस्टोरेंट’ की पोल खोलकर रख दी, जहां देर रात तक शराब की महफिलें सज रही—वो भी बिना बार लाइसेंस के! और मजे की बात ग्राहकों को “Sky Cold Drinks B” के नाम से फर्जी बिल थमाकर इस काले कारोबार को वैध का चोला पहनाया जा रहा है। ये सिर्फ कानून की धज्जियां नहीं, बल्कि सरकारी खजाने को लाखों का चूना और वैध बार वालों के लिए सिरदर्द है।


