✈️हवाई यात्रियों को झटका बिलासपुर-से यहां वाली फ्लाइट सेवा बंद,जानिए वज़ह…✈️

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350

टिकट बिक्री नहीं होने पर लिया गया फैसला

रायगढ़:छत्तीसगढ़ के हवाई यात्राओं को बड़ा झटका लगने जा रहा है,क्योंकि फ्लाई बिग कंपनी की बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा अब बंद कर दी गई है. पहले सप्ताह में छह दिन संचालित होने वाली यह फ्लाइट यात्रियों की कमी के कारण केवल तीन दिन चलाई जा रही थी!

बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट सेवा बंद
फ्लाई बिग कंपनी की बिलासपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा अब बंद कर दी गई है. ये फ्लाइट हफ्ते में सिर्फ तीन दिन चलाई जा रही थी. अब कंपनी ने मानसून के दौरान विजिबिलिटी यानी दृश्यता की कमी का हवाला देते हुए सेवा को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया है!

नहीं बिक रही थी फ्लाइट की टिकट
वहीं टिकट खरीदने वाली साइट भी बंद है. फ्लाइट का किराया मात्र 1048 रुपए निर्धारित था, फिर भी यात्रियों की संख्या बेहद कम रही, जिससे कंपनी को यह निर्णय लेना पड़ा. कंपनी की वेबसाइट भी बंद कर दी गई है और अब टिकटों की बिक्री नहीं हो रही है. फ्लाइट के बंद होने से बिलासपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों को अब भारी निराशा का सामना करना पड़ेगा.

दिसंबर 2024 में शुरू हुई थी सेवा
सरगुजा में हवाई सेवाओं की शुरुआत दिसंबर 2024 में उड़ान योजना के तहत हुई थी. फ्लाई बिग ने अंबिकापुर से रायपुर और बिलासपुर के लिए उड़ानें शुरू की थीं. शुरुआत में हफ्ते में तीन दिन उड़ानें संचालित की जा रही थीं, जिन्हें बाद में बढ़ाकर पांच दिन (रविवार और सोमवार को छोड़कर) कर दिया गया था!