Blog

Lockdown:इन राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू,यहां अबतक के कहां कहाँ लगा नाइट कर्फ्यू….इतने राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट….आइए जानते हैं….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(Aaa)नईदिल्ली।कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार का डर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, आने वाले दिनों क्रिसमस और न्यू ईयर के आयोजनों को देखते हुए कई राज्य सरकारें एहितयाती कदम उठा रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है. राज्य में शनिवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा. आदेश के मुताबिक, राज्य में हर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा होगा. मध्य प्रदेश के बाद यूपी में क्रिसमस की रात से हर रात नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है..सबसे पहले मध्य प्रदेश ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया तो उसके बाद उत्तर प्रदेश में भी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। शनिवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा। यही स्थिति मध्य प्रदेश में भी है। आंकड़ों को देखा जाए तो अब तक 17 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है।उत्तर प्रदेश में भी 25 दिसंबर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक किसी को नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके साथ ही शादियों में भी 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गई है।दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके चलते क्रिसमस व नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी गई है। रेस्टोरेंट व होटलों में ज्यादा भीड़ इकट्ठी होने पर भी मनाही है। इसके साथ ही कई प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। वहीं शादियों में 200 लोगों की अनुमति होगी।कर्नाटक में होटलों व पब में नए साल व क्रिसमस को देखते हुए प्रतिबंध लागू किए गए हैं। होटलों, रेस्टोरेंट व पब में 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लागू की गई है। इसके अलावा नए साल पर भी डीजे या विशेष पार्टी की अनुमति नहीं है।महाराष्ट्र में राज्य सरकार आज नए दिशा निर्देश जारी कर सकती है। इससे पहले पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है। केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही दुकानों या सार्वजनिक परिवहन में प्रवेश करने की अनुमति है। कमर्शियल परिसर के मालिकों को 200 से अधिक लोगों की सभा के लिए अपने वार्ड अधिकारियों से अनुमति की आवश्यकता होगी।गुजरात में भी रात्रि कर्फ्यू को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। जिम और रेस्तरां 75 प्रतिशत क्षमता पर काम कर सकते हैं, जबकि सिनेमा हॉल में 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है।
कोरोना का नया स्वरूप ओमिक्रॉन और ज्यादा भयानक होकर सामने आया है। बदले स्वरूप से विशेषज्ञ तक सहम गए हैं और इस नए वैरिएंट को डेल्टा से भी पांच गुना ज्यादा संक्रामक बता रहे हैं। देखते ही देखते यह संक्रमण दुनिया के कई देशों तक पहुंच गया है। इधर, भारत में भी यह अब तक 16 राज्यों में फैल चुका है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 360 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। गुरुवार को तो संक्रमितों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ और एक साथ 84 मरीज सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!