गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस का मान बढ़ाने वाले रायगढ़ के थाना प्रभारियों सहित पुलिसकर्मियों को मिलेगा….पुरस्कार,देखें लिस्ट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य कर पुलिस का मान बढ़ाने वाले रायगढ़ के थाना प्रभारियों सहित पुलिसकर्मियों को मिलेगा….पुरस्कार,देखें लिस्ट
रायगढ़। एसपी अभिषेक मीणा की पुलिस टीम को आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन शहर व जिले के पुलिस जवानों को उनके शौर्य, पराक्रम तथा उत्कृष्ट कार्यो के लिए पुलिस पदक से मुख्य अतिथि के हाथों से 17 पुलिस अधिकारियों सहित पुलिसकर्मियों को सम्मान से.सम्मानित पुरस्कार दिया जाएगा।
👇देखिए यह नाम रहेंगे शामिल👇



निरीक्षक मनीष नागर, थाना प्रभारी कोतवाली को गुम इंशानों की दस्तयाबी, अपराध विवेचना प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम के अधिकतम कार्यवाही करने पर

निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, थाना प्रभारी चक्रधरनगर को थाने में शासकीय सम्पत्ति भवन का उचित रख रखाव व कर्मचारियों में अनुशासन रखने पर

निरीक्षक अमित शुक्ला, थाना प्रभारी भूपदेवपुर को ग्राम चारभाठा हाईवे किनारे अज्ञात महिला के अंधे कत्ल का 36 घंटे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को पकड़ने का सराहनीय कार्य करने पर

निरीक्षक डीके मारण्डेय, थाना प्रभारी बरमकेला, थाना प्रभारी सरिया पदस्थापना दौरान अवैध मादक पदार्थों के परिवहन पर कार्यवाही हेतु

निरीक्षक उत्तम साहूचौकी प्रभारी जूटमिल थाना भूपदेवपुर पदस्थापना दौरान सम्पत्ति संबंधी अपराधों में अधिक बरामदगी करने पर

उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल थाना प्रभारी सरिया को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ परेड कमांडर के सँचालन के लिए अपहरण बलात्कार के मामले में त्वरित कार्यवाही करने पर

उप निरीक्षक गिरधारी साव, प्रभारी रक्षित निरीक्षक को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ परेड कमॉडर का संचालन के लिए
उप निरीक्षक थानूराम नायक, चौकी प्रभारी जोबी को सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत ग्रामों में पुलिस जन चौपाल ” आयोजित कर जागरूकता के कार्य हेतु
प्रआर. टीकाराम खटकर थाना सारंगढ़ को वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा , शराब) पर कार्यवाही हेतू
प्रआर. महेन्द्र खरे, चौकी खरसिया को खरसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत डकैती की तैयारी कर रहे आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिकानिभाने पर



आरक्षक धनंजय कश्यप, सायबर सेल को वर्ष दौरान गुम हुये मोबाईलों की खोजबिन कर मोबाइल स्वामियों को वापस दिलाने में उत्कृष्ठ कार्य हेतू
आर. प्रशांत पंडा, सायबर सेल वर्ष दौरान गुम हुये मोबाईलों की खोजबिन कर मोबाइल स्वामियों को वापस दिलाने में उत्कृष्ठ कार्य हेतू

आर. उधो पटेल, थाना घरघोड़ा को आरोपियों की पतासाजी , गिरफ्तारी आसूचना संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए
आर. राजकुमार साव, थाना सरिया को थाना कार्यों में रूचि लेकर सीसीटीएनएस कार्य में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर
म.आर. एमआर जेनिपा पन्ना, थाना पुसौर को अनुशासन एवं कार्य परायणता के लिए

आर. विनोद शर्मा, थाना कोतवाली को अनुशासन एवं कार्य परायणता के लिए
आर. बलभद्र चौहान, रक्षित केन्द्र को पुलिस बैड एवं नव नियुक्त आरक्षकों का प्रशिक्षण के तौर पर उत्कृष्ठ संचालन के लिए
इन सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान से सम्मानित पुरस्कार किया जाएगा!




