छत्तीसगढ़रायगढ़

क्या कांग्रेस के राज में किसी असहाय व्यक्ति को जीने का भी हक नहीं ?…उमेश अग्रवाल

मेडिकल कॉलेज अस्पताल मैं जो इलाज रत्त मरीज एडमिट है वह डॉक्टरों के भरोसे नहीं भगवान के भरोसे जिंदा जी रहे हैं….आखिर ऐसा क्यों लिखना पड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष को फेसबुक में पोस्ट

रायगढ़अचानक बीते शाम को फेसबुक पोस्ट में रायगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने एक पोस्ट वायरल की और उसने यह लिखा गया था,आज जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में एक बहुत ही गंभीर विषय जिसमें एक जरूरतमंद व्यक्ति (फागुलाल बरैठ) जिसको रक्त की सख्त जरूरत थी उनके द्वारा रक्तदान करने के लिए व्यक्ति लाया गया किंतु ब्लड बैंक मे जुगेश कुमार टेकाम के द्वारा यह बताया गया कि हमारे पास लगभग 15 दिनों से ना तो ब्लड लेने की थैली है, ना ही एलाइजर कीट है जब मैंने स्वयं जाकर यह जानना चाहा तो स्थिति बिल्कुल ऐसे ही प्रतीत हुई जैसे मुझे बताया गया !
चानक बीते शाम को फेसबुक पोस्ट में रायगढ़ के भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने एक पोस्ट वायरल की और उसने यह लिखा गया था,आज जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में एक बहुत ही गंभीर विषय जिसमें एक जरूरतमंद व्यक्ति (फागुलाल बरैठ) जिसको रक्त की सख्त जरूरत थी उनके द्वारा रक्तदान करने के लिए व्यक्ति लाया गया किंतु ब्लड बैंक मे जुगेश कुमार टेकाम के द्वारा यह बताया गया कि हमारे पास लगभग 15 दिनों से ना तो ब्लड लेने की थैली है, ना ही एलाइजर कीट है जब मैंने स्वयं जाकर यह जानना चाहा तो स्थिति बिल्कुल ऐसे ही प्रतीत हुई जैसे मुझे बताया गया !

भाजपा के रायगढ़ जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं उनके साथ कार्यकर्ता पहुंचे मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीवन का संकट ज्यादा है क्योंकि वहां खून चढ़ाने के लिए न तो एनालाइजर है और न ही कोई दूसरा उपाय। यह एक दिन की शॉर्टेज भी नहीं है, अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार 15 दिनों से यह सब समान अस्पताल में है ही नहीं। इलाज भग्यवान भरोसे हो रहा है। यह पीड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने फेसबुक में पोस्ट लिखकर व्यक्त की है।

उन्होंने आगे लिखा है कि मेरे द्वारा सीएचएमओ केसरी जी से बात किया गया तो उनका कहना है कि मुझे हॉस्पिटल से कोई लेना-देना नहीं !मनोज मिंज (HOD) से मैंने बात करना चाहा तो उनके द्वारा असंतुष्ट जवाब दिया गया है कि हमारे पास कोई व्यवस्था नही है, मैने जब कहा की मरीज की स्थिती गंभीर है तो उनके द्वारा कहा गया की हम देखते हैं मरीज की स्थिति कैसी है इसके बाद जैसा होगा आपको बताएंगे !यदि ब्लड के कारण किसी मरीज की मौत होती है तो इसका जवाबदारी कांग्रेस और हॉस्पीटल प्रबन्धक लेने को तैयार रहे !और इस पूरे प्रक्रिया की लापरवाही में जितने भी लोग सम्मिलित हैं मैं उन सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!