Blog

CG:अभी-अभी यहा पर ट्रेन चढ़ जाने से स्टेशन में हड़कंप…बड़ा हादसा टला”

सैंकड़ों यात्रीआगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।बिलासपुर में एक बड़ा हादसा टल गया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर एक एक्प्रेस ट्रेन चढ़ गयी। सिग्नल तोड़कर स्टॉपर पर ट्रेन चढ़ जाने से स्टेशन में हड़कंप मच गया। इस दौरान सैंकड़ों यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद थे। घटना के बाद स्टेशन में कुछ वक्त के लिए माहौल काफी भगदड़ वाला बन गया। घटना के तुरंत बाद मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे। रेलवे की बड़ी लापरवाही उजागर हुई।

जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस डेट एंड से टकरायी। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 8 पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पहुंची। इसके बाद इंजन के कोच से इंजन को अलग किए जाने के दौरान प्लेटफार्म के डेट एंड से जाकर टकरा गया।टक्कर इतनी जबरदस्ती थी, की डेड एंड के आगे लगे टाइल्स उखड़ कर आगे जा गिरे हालांकि ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी थी जिसकी वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

इस घटना के बाद से स्टेशन के प्लेटफार्म में कुछ देर के लिए गहमा गहमी का माहौल जरूर नजर आया। घटना लगभग 7:00 बजे की बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!