Blog

जामगांव बस्ती और कुकुर्दा में कांग्रेस नेता शंकर अग्रवाल ने किया गणपति दर्शन….!

जामगांवबस्ती और कुकुर्दा में कांग्रेस नेता शंकर अग्रवाल ने किया गणपति दर्शन
रायगढ़।गणेश चतुर्थी के अवसर पर लोग अपने अग्र देव गजानंद स्वामी की स्थापना कर 11 दिवस तक उनके आराधना और पूजा पाठ में व्यस्त है। इस अवसर पर लोग भक्ति भाव के साथ पूजा पाठ के कार्यक्रम स्थलों पर सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर रहे हैं। कोरोना काल के बाद भगवान गणेश उत्सव को लेकर लोगों में अलग ही उत्साह देखा जा रहा है।रायगढ़ शहर से लेकर गांव की गलियों में अलग-अलग रूपों में भगवान गणेश विराजमान है।

4 सितंबर रविवार को कांग्रेस नेता व क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने पूर्वांचल क्षेत्र के जामगांवबस्ती और कुकुर्दा के गणेश पंडाल में दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ जामगांवबस्ती और कुकुर्दा सहित समस्त रायगढ़ वासियों के सुख-समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की है।

इस अवसर पर लोइंग के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तेजराम गुप्ता, एवं हर्षिकेश गुप्ता, मंगल प्रसाद गुप्ता ,पितवास गुप्ता, दुर्योधन मेहर , कृष्ण कुमार गुप्ता बीसी ,महेश गुप्ता ,सूर्यकांत गुप्ता सहित भारी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

संध्या आरती में किया गणेश वंदना, ग्रामीणों ने की तारीफ
समाजसेवी व कांग्रेस कोषाध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल ग्राम कुकुर्दा के गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित संध्या आरती में शामिल हुए। संध्या आरती में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे और गणमान्य नागरिक नागरिक मौजूद रहे । संध्या आरती में शंकरलाल अग्रवाल द्वारा गणेश स्तुति की गई जिसका महिलाओं तथा ग्रामीणों के द्वारा खूब तारीफ की है । जामगांव बस्ती में आयोजित भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शंकरलाल अग्रवाल ने सभी आयोजक समिति के सदस्य गण भास्कर राणा, कमलेश राणा ,कवि सिदार, कुलजीत सिद्धार, संदीप देहरी, दिनेश प्रधान एवं ग्रामीणों को गणेश चतुर्थी की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

युवाओं ने किया भव्य स्वागत, स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत

क्षेत्र के युवाओं में काफी लोकप्रिय समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल में के गणपति दर्शन हेतु आगमन की खबर युवाओं में तेजी से फैल गया । गांव के युवा शरद गुप्ता, प्रह्लाद ,आशीष गुप्ता, मधुसुधन सेठ, कमलेश कालो, प्रकाश साहू ,शुभम पुजारी, भीमदेव बेहरा ,उमेश प्रधान ,दीपक सोनी, समीर निषाद ,बसंत मेहर ,अरुण गुप्ता ,सहित अन्य दो दर्जन से भी अधिक युवाओं ने शंकरलाल अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों काआत्मीय स्वागत है। पूजा अर्चना के बाद युवाओं ने स्थानीय स्तर की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया है। शंकरलाल ने भी उन्हें एकजुटता के साथ जन सरोकार के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी । साथ ही उन्हें आश्वस्त किया की वे युवाओं के हर कदम में उनके साथ रहेंगे। क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर जल्द ही उच्च अधिकारी तथा संबंधित मंत्रियों से मुलाकात कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों के साथ मुख्यमंत्री जी से भी मुलाकात कर उन्हें पूर्वांचल क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं से अवगत भी कराएंगे…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!