Blog

हर सप्ताह सैकड़ो की तादात में लगती…गौमाता की बोली……पक्ष और विपक्ष में रहकर मौका मिला पर किसी ने नही उठाया सख्त कदम….आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

✍️ धरमजयगढ़ संवाददाता की रिपोर्ट

धरमजयगढ़ में सप्ताह में 2 दिन लगाई जाती है…मवेशी बाजार.…दो नंबर का काम एक नंबर में दिखा कर करते हैं खेल….सोमवार को चरखा पारा तो शनिवार को अमापाली में लगती है.गोवंश की बोली….!

हर सप्ताह सैकड़ो की तादात में लगती मैं गौमाता की बोली…

पक्ष और विपक्ष में रहकर मौका मिला पर किसी ने नही उठाया सख्त कदम

रायगढ़ :- यू तो छत्तीसगढ़ में गौतस्करी बंद का भौकाल है पर इसका जमीनी स्तर पर हकीकत रायगढ़ जिला में देखा जा सकता है। जंहा हर सप्ताह रायगढ़ जिला के धर्मजयगढ़ में आमापाली, चारखापारा व लैलूंगा के हाड़ीपानी हजारो की तादाद में गौमाता की तस्करी और बोली लगती है।

क्या हर सप्ताह बाजारों में किसान लाते है हजारो की संख्या में गौवंश………? या किसानों की आड़ में हो रही तस्करी

आपको बतादे की हर सप्ताह अन्य जिलों से रायगढ़ जिला के खरसिया थाना मसानिया पहाड़ होते हुए छाल, धर्मजयगढ़ और लैलूंगा होते हुए पड़ोसी राज्य में इन गौमाता को निर्दयतापूर्वक मारते हाँकते भूखे-प्यासे ले जाया जाता है। जिसमे जो थककर आगे नही बाद सकते उसे जंगल मे छोड़ दिया जाता है। ना तो इन्हें ढंग से चारा मिलता है और ना ही आराम बस इन तस्करों को पैसा ही दिखाई देता है इन गौवंश में।
शहरों में और गांव में घूमते है इतने पशु उनको कोई देखरेख या उनका कोई मालिक नही और एक तरफ किसानी के नाम पर जोरो से तस्करी…….. क्या गाँव में हजारो संख्या के तादात में खरीदी करते है गौमाता की खरीदी…….?

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) धर्मजयगढ़ द्वारा गौ तस्करी की लगातार शिकायत होने पर 17 मार्च 2022 को धर्मजयगढ़ के आमापाली और चारखापारा मवेशी बाजार में गौतस्करी के रोकथाम के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी जिसमे आमापाली में विजय पैकरा थाना प्रभारी धर्मजयगढ़ को नोडल अधिकारी, डॉ अनिल सिंह सहायक पशुचिकित्सक अधिकारी, रतिराम भगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,महेंद्र सिंह राठिया पटवारी ये सभी सदस्य थे वही चारखापारा के लिए जेम्स कुजूर चौकीप्रभारी रैरूमखुर्द को नोडल अधिकारी,अजय कुमार खलखो पशुचिकित्सक अधिकारी, पुनीराम भार्गव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, गोविंद कुमार बड़ा राजस्व पटवारी ये सदस्यो की टीम है।
क्या सिर्फ टीम गठित करदेना काफी है…..? अबतक क्या यह टीम मवेशी बाजार कभी गए…….? यदि गए तो अबतक क्या कार्यवाही हुई……? क्या मवेशी बाजार में अब सही पाया गया.…..? ये सब सवाल है गौ माता की तस्करी को लेकर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!