Blog

श्रमिकों ने कहा हम करेंगे 7 मई को मतदान…🗳️

न्यू शनि मंदिर के पास हुआ स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

रायगढ़।आज गुरुवार की सुबह न्यू शनि मंदिर के पास स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान वहां उपस्थित सभी महिला पुरुष श्रमिकों ने 7 मई को मतदान जरूर करने जाने की बात कही।

जिला प्रशासन के निर्देशन और निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में लगातार सिस्टोमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ।इस दौरान लाउडस्पीकर के माध्यम से लोकतंत्र का पर्व, राईगरिहा का गर्व, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, संबंधित विभिन्न नारे लगाए गए।

निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की अधिसूचना में 7 मई 2024 को मतदान तिथि घोषित की गई है। इसी के तहत नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में न्यू शनि मंदिर के पास रोज जुटने वाले श्रमिकों के बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी श्रमिकों को बताया गया कि 7 मई को सभी मतदान करने जाए इसके लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

उन्हें मतदान जरूर करने, अपने परिवार, सगे संबंधियों और अपने घर के आस-पास के लोगों को भी 7 मई 2024 को मतदान करने जागरूक करने की अपील की गई।कार्यक्रम के दौरान सभी महिला पुरुष श्रमिकों को किसी भी तरह के प्रलोभन में ना आकर मतदान जरूर करने संबंधित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमिश्नर सुतीक्षण यादव, मास्टर ट्रेनर विकास रंजन सिन्हा, निगम निर्वाचन लिपिक  हेमंत ठाकुर, कंप्यूटर आपरेटर लक्ष्मी नारायण, रजनीश ठाकुर, धनीराम, शिव सहित बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!