छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: न्यायधानी में दिनदहाड़े जिला कोर्ट से जज की गाड़ी चोरी,हवा में हाथ मार रही पुलिस, पढ़िए पूरी खबर-
बिलासपुर। जिला कोर्ट से दिन दहाड़े किसी चोर ने जज की ही गाड़ी साफ कर दी। जिला कोर्ट के जजेस पार्किंग में कार खड़ी थी, जहां चोरों ने हाथ की सफाई दिखाई है।बिलासपुर कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जज श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव की कार को चोरों ने उड़ा दिया, और किसी को भनक तक नही लगी। सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज तो किया है, लेकिन अज्ञात के खिलाफ। पूरे बिलासपुर शहर में सबसे ज्यादा सुरक्षित और अति विशिष्ट माने जाने वाले स्थान से चोरी की शर्मनाक घटना के बाद पुलिस ने पूरी गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें, अभी तक चोरों का कोई पता-ठिकाना नही मालूम पड़ा है।