छत्तीसगढ़
रायगढ़:तेज़ रफ़्तार ट्रेलर के सामने युवक ने लगाई दौड़…और की आत्महत्या~देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350
रायगढ़:शहर में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखा जा रहा है, कहीं चक्रधर नगर क्षेत्र में तो कहीं कोतरा रोड क्षेत्र में, आज की बड़ी घटना जूटमिल क्षेत्र में हुई है, जहां जकेला के दो युवकों की गई जान,
हम बात कर रहे हैं~बीते कल मतलब सोमवार की जहां रविवार की दरमियानी रात को तेज रफ्तार की चपेट में युवक के आने से हुई दर्दनाक मौत! जहां आने जाने वाले लोगों ने अल-सुबह पुलिस को बताया कि पुल से खुद कुदकर युवक ने दी जान पर आज जो वीडियो न्यूज़ मिर्ची के पास आया है~उसके मुताबिक ऐसा लग रहा है ~कि युवक ने तेज रफ्तार ट्रेलर के सामने लगाई दौड़ और की आत्महत्या आप देख सकते हैं~एक्सक्लूसिव वीडियो