शिर्डी की तर्ज पर रायगढ़ में निकलेगी साई पालकी…देखिए वीडियो

भव्य साई पालकी यात्रा एक यात्रा नही एक संकल्प….
रायगढ़ की सुख, समृद्धि और शांति को बनाए रखने के लिए शिर्डी के तर्ज पर रायगढ़ में पालकी निकालने का निर्णय लिया गया अजय शिकारी एंड टीम के द्वारा आपको बता दें कि नए साल की शुरुवात में ही साई जी भव्य पालकी की शुरुआत कल गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से कि गयी है…इस लिए कि पूरे साल भर साईं जी की कृपा रायगढ़ शहर व जिले वासियों के ऊपर कृपा बनी रहे,

हमारे संवाददाता ने जब अजय शिकारी साई बाबा भक्त से बात की तो उनका कहना है,कि जब हम साई दीवाने की टीम हर साल शिर्डी जाते हैं,वहा पर हम देखते है,कि हर बार साईं पालकी निकलती है-लोग बाहर से आते है-हम लोगो ने सोचा क्यू ना रायगढ़ में भी साईं पालकी यात्रा निकाली जाए!
तब से 2019 में प्रथम वर्ष 2020 में दृतीय वर्ष (कोविड के कारण 2021.2022 नही हुआ था) फिर 2023 में तृतीय वर्ष और ये 2024 में शानदार चतुर्थ वर्ष है जो हर साल की भाती इस साल भी भव्य साई पालकी यात्रा चतुर्थ वर्ष निकलने वाली है,जो दिनाक़ 11.1.24 दिन गुरुवार को पंच मुखी हनुमान मंदिर कारगिल चौक से प्रारंभ होकर पूरे शहर भ्रमण करते हुए साईं मन्दिर उर्दना पहुच कर भंडारा एवम संध्या आरती के पश्चात समापन होगा जिसमें मुख्य सहयोग अध्यक्ष अजय सागर सीकरी, उपाध्यक्ष रवि श्रीवास , सदस्य गण बबलू महंत, आशीष श्रीवास,राम गुप्ता, वीपी सिंह, काशी दादा, सुमित अग्रवाल, गेदू भैया,नयन,देवांगन, धरम साहू,रवि गुप्ता, सोनू ठाकुर,सुदीप

भाई,संदीप ,अजय,अमित, संदीप,अभी बोहीदार, मिलिन गुप्ता, विनोद, सतीश बेहरा ,अभाव सारथी का मुख्य योगदान रहता है।

जिसमे आप सर्व समाज के रायगढ़ वासियों से निवेदन है-अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु गण पहुंचकर पुण्य के भागीदार बनें!
करने और कराने वाले आप और हम बाबा के दरबार से बाबा के दरबार तक साईं दीवाने रायगढ़ ॐ श्री साईं राम