कोरबा SP भोजराम पटेल एक इंच भी पीछे जाने को तैयार नहीं….जानिए क्या है….पूरा मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।न्यूज़ मिर्ची–कोरबा जिले में इन दिनों SP का मामला चर्चा में है पुराने डीजल चोर याने माफिया काम छीने जाने से कोरबा से लेकर राजधानी तक अपनी जुगत लगा रहे है लेकिन कोरबा SP की ईमानदारी को डिगा नही पाए है..!बताते चलें कि पूर्व में अवैध कारोबार को मानो जैसे पंख ही लग गए थे डीजल चोरी अपने पूरे शबाब पर थी खदान में गुंडागर्दी से लेकर गोली चलाने का हौसला भी कही न कहीं पुलिस के शह पर होता रहा।

बिलासपुर से कोरबा आकर खुली गुंडई करने वाले डीजल माफिया का धंधा चौपट होता देख बौखलाहट में राजधानी में कतिपय नेताओं की चौखट तक का सफर तय कर चुके है लेकिन कोरबा SP भोजराम पटेल एक इंच भी पीछे जाने को तैयार नही है ।

SP चर्चा में
कोरबा में इन दिनों SP की चर्चा जोरों पर है….नए SP की धमक के बाद से ही पहला आदेश अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का था और देखते ही देखे अवैध कारोबार बंद हो गए नए साहब की मानें तो न खाऊंगा और न खाने दूंगा की तर्ज पर सभी पुलिस थानों और चौकियों को आदेश पारित कर अवैध कारोबार को बंद कर दिया है…पिछले दिनों कबाड़ से भरी वाहनों को पकड़ना वाम डीजल चोरों के खिलाफ मुहिम चलकर हजारों लीटर डीजल जप्त करने सहित सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है ।
डीजल माफिया बौखलाए
कोरबा पश्चिम क्षेत्र में डीजल चोरों का वर्चस्व कायम था बिलासपुर से आकर कोरबा में डीज़ल चोरी के काम को अंजाम देने वाले माफिया ने 2 साल में ही अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है वही डीजल कारोबार बंद होने से बौखलाए हुए माफिया ने अब कोरबा पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए तरह तरह के हतकंडे अपनाए जा रहे है जिससे स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर डीजल चोरी का काम फिर से शुरू किया जा सके..।

जानकारी मिल रही है कि कोरबा SP भोजराम पटेल ने अवैध कारीबरियो में जुआ,सट्टा, नशीले पदार्थ और कबाड़ के खिलाफ शख्त कार्यवाही के निर्देश विभिन्न थाना चौकियों को दिया हुआ है अब देखना होगा कि डीजल माफिया अपने मंसूबों पर कितना कामयाब हो पाता है ।