नगर कोतवाल की एक और मानवीय पहल…इस त्यौहार से पहले…जानिए क्या हुआ….दोनों भाई बहन दिल से…आगे पढ़े न्यूज़ मिर्ची-24

नगर कोतवाल की एक और मानवीय पहल
रक्षाबंधन से पहले एक वृद्ध बहन को उसके भाई से मिलवाया जानिए क्या है मामला…
रायगढ़।विगत कई सालों से वृद्ध महिला देखभाल केंद्र रायगढ़ में रहती है,वही इसके पति का भी देहांत हो चुका है,तथा इनके परिवार में कोई बाल बच्चे नहीं है,बीती रात ज्यादा तबीयत खराब हो जाने के कारण संचालक द्वारा रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट करवाया गया,और संचालिका ने सिटी कोतवाली टीआई मनीष नागर को पूरी जानकारी बताई,तत्काल वृद्धा महिला से मिलने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे नगर कोतवाल,नियमित उवचार के बाद भी जब महिला की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी तथा कोई सुधार नहीं होने पर कोतवाल नागर ने वहां के मौजूद डॉक्टरों से वृद्धा महिला का हाल चाल जाना।वृद्ध महिला ने पूछताछ के दौरान रोते हुए कहा कि साहब मेरा भाई मेरे से बिछड़ गया है,उसको ढूंढ कर ले आओ।मैं उससे मिलना चाहती हूं।वृद्ध महिला की बात सुनकर दिन रात एक कर के रायगढ़ के इस संवेदनशील पुलिस अधिकारी ने आखिरकार कोतरा रोड विकासनगर नगर गली में काफी पूछताछ के बाद वृद्ध महिला के भाई को खोज निकाला,और उसे वृद्ध महिला की पूरी जानकारी बताई।फिर तत्काल उंक्त व्यक्ति को अपने साथ मेडिकल कॉलेज ले जाकर भाई बहन को आपस मे मिलाया। दोनों के अनूठे प्रेम के बंधन को देखकर पूरा अस्पताल भाव विभोर हो गया।बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला अब पहले से काफी स्वस्थ है,रायगढ़ पुलिस और नगर कोतवाल मनीष नागर को दोनों भाई बहन दिल से दुआ दे रहे हैं…!