Blog

राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस पर सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को राज्यपाल और डीजी ने सम्मान से किया सम्मानित…!

गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा को सराहनीय सेवा पदक से किया गया अलंकृत

रायगढ़।26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड़ ग्राउण्ड रायपुर में महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके के द्धारा ध्वजारोहण किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा (भा.पु.से.) को सराहनीय सेवा पदक से महामहिम राज्यपाल के द्वारा अलंकृत किया गया।

श्री कुकरेजा एसटीएफ बघेरा, दुर्ग में पदस्थापना के दौरान 246 नक्सली ऑपरेशन चलाया, इन ऑपरेशन के दौरान इंसास एलएमजी 01, एके 47-01, एसएलआर-08, इंसास-06, 303 रायफल- 03, 9 एमएम पिस्टल 03 एवं 51 एमएम मोर्टार 01 नग बरामद किया गया।

सराहनीय सेवा पदक से अलंकृत पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा (भा.पु.से.) ने छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है। परिणाणाय साधूनाम के मूल मंत्र से प्रेरित पुलिस के लिए ये पदक प्रेरणास्त्रोत है।भारत के माननीय महामहिम राष्ट्रपति द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आज माननीय महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़ अपने कर कमलों से पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ राजेश कुकरेजा (भा.पु.से.) को सराहनीय सेवा पदक प्रदान कर उन्हें अलंकृत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!