Blog

CG:पहली बार संवेदनशील आयुक्त के चलते”सरकारी खजाने को भरने के लिए”बकायादारों ने स्वयं निगम पहुंचकर जमा किया संपत्ति कर…क्या कहते है~निगम कमिश्नर~देखिए वीडियो

नोटिस नहीं जारी किया गया थासुनील कुमार चंद्रवंशी

रायगढ़।नगर निगम में संपत्ति कर भुगतान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर के कुछ पुराने बकाया दारों ने स्वेच्छा से नगर निगम में आकर अपने संपत्ति कर का भुगतान किया इन कर दाताओ को निगम से किसी भी प्रकार के सूचना या नोटिस नहीं जारी किया गया था उसके बाद भी निगम द्वारा चलाये जा रहे…

कर वसूली अभियान में बकाया संपत्ति कऱ का भुगतान जमा कर जागरूकता दिखाकर अपनी भागीदारी निभाई निगम निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने पुराने और बड़े बकायादारों ने 4 फरवरी 5 फरवरी और 6 फरवरी को स्वयं से आकर कर संपत्ति कर का भुगतान करने वाले करदाताओं को ससम्मान निगम कार्यालय बुलाकर और उनको सम्मानित किया इस बीच वहां

उपस्थित पूर्व सभापति एवं पार्षद पंकज कंकरवाल,पूर्व सभापति सुरेश गोयल एवं पूर्व पार्षद एवं पार्षद पति दिबेश सोलंकी ने भी करदाताओं का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि स्वयं कि जागरूकता से समय समय पर बिना किसी सूचना के निगम कार्यालय आकर या ऑनलाइन के माध्यम से बकाया कर का भुगतान करने वाले बड़े करदाताओं को अच्छे करदाता के रूप मे सम्मानित किया जायेगा।

निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी

इन्होने किया संपत्ति कर का भुगतान
अमित सोनी प्रेम सोनी- 3,05000
विश्वनाथ विद्यासागर केडिया 2,23558
भगतराम यादव जयराम यादव -79,728
मीता चौबे अरुण चौबे -51,740
लक्ष्मण उरांव सुकालू राम उरांव -44,488
सत्यवान सिंह जनार्दन सिंह -39,629
सोनी राम बजरंग लाल मित्तल -52,340

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!