Blog

मसाज सेंटर में कोतवाली पुलिस की रेड…दार्जिलिंग और बंगाल की 4 युवतियों के साथ रायगढ़ व ओड़िशा के युवक मिले…!

रायगढ़। शहर के शहीद चौक स्थित मसाज सेंटर में देह व्यापार की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारते हुए वहां कार्यरत दार्जिलिंग और पश्चिम बंगाल की 3 के साथ ओड़िशा तथा रायगढ़ के 3 उन युवकों को पाया जो अपना मुंह छिपा रहे थे। ऐसे में पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत तो नहीं , मगर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जरूर की है। सूत्रों के मुताबिक गुरूवार शाम तकरीबन 5 बजे कोतवाली पुलिस को शिकायत मिली कि शहीद चौक स्थित एक मसाज सेंटर में अनैतिक कारोबार धड़ल्ले से होता है।

ऐसे में पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश और एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में नगर कोतवाल मनीष नागर ने सहायक उपनिरीक्षक आरएस तिवारी, डहरिया, प्रधान आरक्षक नंदू सारथी, श्यामलाल साहू, महिला आरक्षक एलिसा टोप्पो तथा प्रमिला साहू के साथ शहीद चौक के मसाज सेंटर में दबिश दी तो वहां हड़कंप मच गया। वर्दीधारियों को देख मसाज सेंटर के संचालक भड़कने लगे। पुलिस ने समझाने की कोशिश करते हुए कानूनी कार्रवाई में सहयोग करने की अपील भी की, पर वे उल्टे भड़कते हुए वर्दीधारियों को ही बाहर निकल जाने की चेतावनी देते हुए बदसलूकी पर उतर आए

चूंकि, मसाज सेंटर में दाखिल होते ही पुलिस ने वहां काम करने वाली दार्जिलिंग की 2 और पश्चिम बंगाल के वर्धमान की तीसरी युवती के साथ ओडिशा के बरगढ़ तथा रायगढ़ के चक्रधर नगर एवं कोतरा रोड के युवकों को पकड़ा जो शर्मिंदगी के चलते अपना मुंह छिपा रहे थे,इसलिये जब वर्दीधारियों ने सख्ती बरती,तब कहीं जाकर वे शांत पड़े।बताया जाता है कि पुलिस ने जब मसाज सेंटर में घेराबन्दी कर रेड मारी तो मौके पर ऐसी कोई आपत्तिजनक नहीं मिला जिससे पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई हो सके।अलबत्ता,109 की ही कार्रवाई की गई। वहीं, मसाज सेंटर में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के कारण तीनों युवती और 3 युवकों को सबक सिखाने के लिए कोतवाली भी ले जाया गया…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!