Blog

रायगढ़ एसपी श्री मीणा के निर्देश पर वारंटो की तामिली अभियान में….सबसे आगे रहे नगर कोतवाल मनीष नागर….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

वारंटों की तामिली के चलाये गये “विशेष अभियान” में 60 स्थायी वारंटों की तामिली……!

●कोतवाली थाने की टीम ओडिशा, जशपुर, बिलासपुर,जांजगीर से लायी 09 स्थायी वांरटी…..!

●खरसिया पुलिस के हाथ आया 6 साल से फरार चल रहा स्थायी वारंटी मिला मजदूरी करता….!

रायगढ़।एसपी अभिषेक मीना के निर्देशन पर तथा एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर स्थायी वारंटियों की तामिली के लिये चलाये गये विशेष अभियान में आज शाम तक 60 स्थायी वांरट एवं 09 गिरफ्तारी वारंट की तामिली अलग-अलग थाना चौकियों में किया गया है।पिछले दो दिनों में चौकी खरसिया द्वारा 11, कोतवाली थाने से 09,थाना घरघोड़ा से 07,थाना खरसिया से 06,थाना पुसौर से 05,थाना पूंजीपथरा से 04, सारंगढ़ से 03 एवं थाना तमनार, धरमजयगढ़, भूपदेवपुर, से 2-2 व शेष थानों से 1-1 स्थायी वारंटो की तामिली की गई है ।

अभियान के दूसरे दिन कोतवाली थाना की टीम थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में 09 स्थायी वारंटों की तामिली की गई है।लंबे समय से फरार वारंटियों की तामिली के लिए थाना प्रभारी मनीष नागर द्वारा अपने संपर्क सूत्रों से वारंटियों का पता लगाया गया जिसमें ओडिशा,फरसाबहार जशपुर,कोटा बिलासपुर तथा बाराद्वार जांजगीर में स्थायी वारंटियों के छिप कर रहने की जानकारी पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ भेजकर वारंटियों को थाना लाकर न्यायालय पेश किया गया हैवहीं आज दिनांक 14.02.2022 को चौकी खरसिया की टीम द्वारा 07 स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया है।स्थायी वारंटों की तामिली के लिये चलाये जा रहे अभियान में थाना व चौकी खरसिया द्वारा 17 वारंटों की तामिली की जा चुकी है।आज चौकी खरसिया पुलिस के हाथ 06 साल पुराना आबकारी एक्ट का स्थायी वारंटी शगुन लोहरा हाथ आया।काफी खोजबिन करने के बाद चौकी खरसिया की पुलिस वारंटी तक पहुंची,वारंटी कोयला बीनकर उसे बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था,वारंटी की दयनीय की स्थिति देखकर पुलिस ‍भी असमंजस में दिखी।वारंटी को उसी हालत में न्यायालय पेश करना उचित न जानकर चौकी प्रभारी वारंटी को नये कपड़े उपलब्ध कराकर स्थायी वारंट के निपटारन के लिये जे.एम.एफ.सी. खरसिया के न्यायालय में वारंटी को पेश किया गया है…!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!