Blog

ओजस योग मंदिर का कार्य सराहनीय:-महापौर जानकी काटजू

दस दिवसीय शिविर के समापन पर पहुंची महापौर

रायगढ़ :- अग्रोहा भवन में महिलाओ हेतु चल रहे निःशुल्क दस दिवसीय शिविर में बतौर मुख्य अतिथि महापौर जानकी काटजू ने ओजस योग मंदिर के योग सेवा कार्य को सराहनीय बताया l योग सेवा कार्य के जरिए महिलाओ को सशक्त बनाने के दिशा में संस्था सतत प्रयत्नशील है l उच्च पदों पर मौजूद महिलाओ का सम्मान भी एक अच्छी पहल है l

महापौर जानकी काटजू ने इस दौरान पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा वे महिला सशक्तिकरण की सबसे बड़ी मिशाल रही l जानकी काटजू ने महिलाओ से नियमित योग करने का आह्वान किया l नियमित योग से बहुत सी बिमारियों से बचा जा सकता है l महिलाए यदि योग है तो घर के बच्चे भी प्रेरित होते हैl

योगमय जीवन शैली अपनाकर अपने अंदर निहित शक्तियों को जागृत किया जा सकता है l ओजस योग मंदिर की संचालिका श्रेया अग्रवाल ने दस दिवसीय योग शिविर में सहयोग हेतु सभी का आभार व्यक्त भी किया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!