Blog

फटहमुडा तालाब के पास अवैध रूप से देशी मसाला शराब बिक्री परिवहन करने वाले पर जुटमिल पुलिस ने की कार्यवाही….!

फटहमुडा तालाब के पास अवैध रूप से देशी मशाला शराब बिक्री परिवहन करने वाले पर जुटमिल पुलिस ने की कार्यवाही….!

आरोपी से 18 शीशी देशी मसाला शराब जप्ती…!मिली जानकारी अनुसार फटहमुडा तालाब के पास अवैध रूप से देशी मसाला शराब बिक्री परिवहन की मुखबिर सुचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ एक व्यक्ति एक बैग में शराब लेकर ब्रिकी करने पैदल फटहामुडा तरफ जा रहा था। जिसे फटहमुडा तालाब के पास रोककर बैग को चैक करने पर बैग के अंदर देषी मशाला शराब भरा हुआ मिला पुछताछ करने पर अपना नाम तरूण साहू निवासी बाजीनपाली का रहने वाला तथा उक्त शराब को ब्रिकी करने को लेकर जाना बताया.आरोपी द्वारा अवैध रूप से देषी मशाला शराब बिक्री करने हेतु ले जाते पाये जाने से आरोपी के कब्जा से देषी मषाला शराब 18 शीशी भरा हुआ जप्त किया गया है।आरोपी का कृत्य अपराध धारा का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी तरूण साहू को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर जमानत मुचलका पर छोडा गया है।चौकी वापस आकर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!