Blog

ED-IT की रेड”रायपुर सहित ,बिलासपुर और कोरबा में रेड की कार्रवाई”आईएएस महिला अधिकारी के यहां भी…और आगे पढ़िए

आज सुबह दिल्ली से पहुंची ईडी की टीमों ने आज आईएएस दंपति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दबिश दी है।

रायगढ़।छत्तीसगढ़ में आज तड़के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आई.टी.और ई.डी. की टीम ने छापामार कार्रवाई की हैं। सुबह-सुबह अधिकारी, काँग्रेस नेता कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की कार्रवाई से प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ हैं। बताया जा रहा हैं कि आईटी और ईडी की टीम ने राजधानी रायपुर सहित रायगढ़,बिलासपुर और कोरबा में रेड की कार्रवाई की हैं।

सूत्रों के बताए मुताबिक

सूत्रों के अनुसार ईडी का छापा आईएएस रानू साहू व उनके आईएएस पति जेपी मौर्या के देवेंद्र नगर स्थित आफिसर्स कॉलोनी में पड़ा है। रानू और जेपी के बंगले में पहले भी ईडी का छापा पड़ चुका है। इनके अलावा कांग्रेस नेता राम गोपाल अग्रवाल के अलग अलग शहरों में स्थित निवास और कार्यालय सहित अन्य परिसरों में भी ईडी की कार्रवाई चल रही है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के यहां भी ईडी के छापे की खबर है। रायगढ़ के एक ठेकेदार के यहा भी नाम छापे में आ रहा है…? साथ ही रायपुर के देशबन्धु कॉम्प्लेक्स, अमलीडीह स्थित लाविस्टा के साथ बिलासपुर के अंबा प्लाजा, रामा वैली, विनोबा नगर और कोरबा में कार्यवाही कर रही है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा हैं कि ईडी जहां कोयला और डीएमएफ के मामलों को खंगाल रही हैं,वही आईटी की टीम आईएएस अफसर सहित मार्कफेड के अफसरों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर जांच कर रहे हैं।बताया जा रहा हैं कि शुरूवाती जांच में कारोबारियों के ठिकानों से बड़े पैमाने पर बोगस बिल के साथ ही हवाला में पैसों के लेन देन के सबूत मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!