वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गृहमंत्री कि बहन के निधन पर शोक जताया”आगे पढ़िए एक ही लिंक में तीन खबरें…!

अमित शाह की बहन राजेश्वरी बेन के निधन पर वित्त मंत्री ओपी ने शोक जताया

रायगढ़:केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की बड़ी बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी के निधन की दुःखद जानकारी प्राप्त होने पर प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शोक जताते हुए ने कहा प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति मिले एवम शोक संतप्त परिजनों सहित शुभचिंतकों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करें।

सहकारिता मंत्री केदार कश्यप साथ वित्त मंत्री ओपी की विभागीय अधिकारियों से हुई चर्चा
रायगढ़ :-महानदी भवन, मंत्रालय में वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप की मौजूदगी में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी की विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के दौरान वन एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना, लेमरू हाथी।

रिजर्व परियोजना, चरण पादुका योजना जैसी विभिन्न योजनाओं के बजट, वन प्रबंधन समितियां एवं सिंचाई परियोजनाओं के साथ ही राजस्व वृद्धि हेतु वनोपज से विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। लाइवलीहुड कॉलेज की सुविधाओं में विस्तार, गुणवत्ता में सुधार एवं प्लेसमेंट के प्रतिशत में बढ़ोतरी के संबंध में भी विचार विमर्श हुआ। बैठक के दौरान ही पंचायत स्तर पर माइक्रो एटीएम की व्यवस्था हेतु वित्तीय प्रावधान एवं पैक्स को सीएससी के रूप में विकसित किए जाने संबंधी महत्वपूर्ण सुझावो पर भी सार्थक चर्चा हुई।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के विभागीय बजट की समीक्षा में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी
रायपुर:वित्त मंत्री ओपी चौधरी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयालदास बघेल की उपस्थिति में आज मंत्रालय महानदी भवन में विभाग के बजट समीक्षा को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए।

इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों भी शामिल हुए।उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं के बजट को लेकर विभागीय अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। श्री चौधरी ने विभाग के बजट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।