धरमजयगढ़ रेंज के पोटिया गांव से…..जंगली हाथियों का दल यहां पहुंचा…और हाथी के हमले से हुई युवक की मौत…देखिए वीडियो

धरमजयगढ़ रेंज के पोटिया गांव से…जंगली हाथियों का दल यहां पहुंचा…और हाथी के हमले से हुई युवक की मौत…देखिए वीडियो
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा रेंज के चिमटा पानी के आश्रित ग्राम कांटा झरिया में हाथियो ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई,धरमजयगढ़ रेंज के पोटिया गांव से नाग दरहा होते हुए उक्त जंगली हाथियों का दल घरघोड़ा रेंज पहुंचा हुआ है जो दो दिनों से इलाके में डेरा डाले हुए है और किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे है पर हैरानी की बात यह है की विभाग द्वारा इनके आमद की सूचना इलाके के ग्रामीणों को नहीं दी गई जिससे यह दुर्घटना घटी बताया जा रहा है।
की इस दल में हाथियो की संख्या 10 है जिसमे से एक हाथी ने युवक की पटक पटक कर जान ले ली..बीती.सुबह 5 बजे ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा वन अमल मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजा,और वन परिक्षेत्र अधिकारी छोटे लाल डनसेना वन अमला द्वारा मृतक की पत्नि को जनप्रतिनिधियों के समक्ष तत्काल सहायता राशि 25 हजार का नगद भुगतान किया गया….!