Blog
जाते-जाते मनीष नागर रायगढ़ के लोगों के दिल में बस गए…...जानिए मनीष क्या है…!

जनता से लेकर प्रदेश के मुखिया तक कि सराहना इस कोतवाल की








रायगढ़।सिटी कोतवाली के तेज तर्रार और संवेदनशील टीआई मनीष नागर जब से रायगढ़ में आये थे,तब से गुंडा मवाली हो या वाद विवाद,चोरी चमारी,हो या लूटपाट,डकैती,सब में लग गया था विराम ,आपको बता दें कि टीआई मनीष नागर ने अपने कम समय में रायगढ़ वासियों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई-जानकारों ने यह भी कहा कि कोई भी विवाद में समझौता करवाना पहली इनकी पसंद थी,परिवार के मेंटर वाद विवाद को संबंध बनवाना इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही…!
जानिए मनीष क्या है…!









