कबड्डी खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार की मौत संवेदनहीनता की पराकाष्ठा:गौतम अग्रवाल

संवेदनहीनता की पराकाष्ठा
रायगढ़।छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के दौरान घरघोड़ा के ग्राम भालूमार क्षेत्र में चल रहे कबड्डी खेल के दौरान खिलाड़ी ठंडा राम मालाकार का जीवन अव्यवस्था की भेट चढ़ गया जिसके प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता हूँ।कब्बड़ी छ.ग. का परंपरागत खेल है और खेल के दौरान मृत्यु संभव नही है l खेल के मैदान को अनुपयोगी होने के कारण अदरूनी चोट लगने का कारण बना होगा। आश्चर्य की बात तो यह है कि समुचित व्यवस्था के अभाव के कारण आज एक कुल का दीपक बुझ गया। अचानक मौत के मामले की निष्पक्ष जांच के साथ खेल के मैदान में खिलाड़ियों का जीवन सुरक्षित करने का दायित्व सरकार का है। छत्तीशगढिया ओलंपिक खेल के लिए अच्छे खेल के मैदान बनाए जाए एक अनुभवी चिकिसत्क सहित एंबुलेंस की व्यवस्था भी जाए ताकि घायल होने पर खिलाड़ियों का जीवन बचाया जा सके l यदि इस मैदान में इलाज की समुचित व्यवस्था होती तो मौत को टाला जा सकता था l
गौतम अग्रवाल
भाजपा नेता