Blog

गैस पाइप फटने से चार श्रमिक झूलसे…जिंदल हॉस्पिटल में
सघन उपचार जारी…देखिए तस्वीरें

रायगढ़शहर से लगे हुए एक स्टील एंड पावर लिमिटेड में बीते
सोमवार शाम हुए एक हादसे में 4 श्रमिक झुलस गए।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ जेएसपीएल के, डीआरआई 2 में सर्च डाऊन होने पर उसे चालू करने की कोशिश में गैस पाईप लाईन फटने से 4 श्रमिक झुलस गए। वही के बाद मौके पर मौजूद रहे श्रमिकों द्वारा अपने चार घायल साथीयों को जिंदल के ही हॉस्पिटल में सघन उपचार के लिए भर्ती कराया गया,जहां हालत खतरे से बाहर है…!

💥क्या था पूरा मामला💥

आज पुलिस द्वारा बताएं मुताबिक जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के डीआरआई 2 किलन में सोमवार को सर्च डाऊन हो गया।काम प्रभावित होने पर दर्जनभर मजदूर उसे चालू करने की कवायद में गैस पाईप से चेक करने लगे।शाम लगभग पौने 5 बजे अचानक गैस पाईप लाईन फटने से डीआरआई 2 में हड़कप मच गया।बताया जाता है कि इस दुर्घटना में वहां सुधार कार्य करने वाले मजदूरों में 4 झुलस गए। फिर या, 4 श्रमिकों को हादसे का शिकार होते देख उनके साथियों में अफरा तफरी मचते ही मारे डर के उन्होंने काम करने से अपना हाथ खड़े कर दिया।

वहीं,गैस पाईप लाईन फटने की भनक उच्चाधिकारियों को लगी तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और झुलसे कामगारों को तत्काल वाहन द्वारा जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल लेकर गए।प्राथमिक परीक्षण में डॉटर्स ने पाया कि 3 मजदूरों के दोनों पांव झुलसे थे तो चौथा मामूली रूप से प्रभावित था। ऐसे में सघन उपचार शुरू कर मामले की सूचना कोतरा रोड थाने में की गई। थाना प्रभारी गिरधारी साव पीडि़तों को देखने जिंदल हॉस्पिटल गए और उनसे बातचीत कर इसकी सूचना पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा को दी।

बताया जाता है कि गैस पाईप लाईन फटने से किरोड़ीमल नगर के राजकुमार चौहान पिता रामु (50 साल),विश्राम केंवट आत्मज हल नारायण (20 वर्ष),धनेश्वर साहू वल्द रामलाल (32 साल) तथा पतरापाली निवासी महेश कुमार पिता श्रीराम जतन (40 वर्ष) झुलसे हैं। पीडि़तों में 2 को प्रारंभिक इलाज के बाद ही डॉटरों ने डिस्चार्ज कर दिया तो शेष दो मरीजों की हालत खतरे के दायरे से बाहर बताई गई है।बहरहाल,हादसे की सूचना मिलने पर कोतरा रोड
पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं,पीडि़तों का बयान के आधार पर आगे की कानूनी
कार्रवाई जारी..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!