छत्तीसगढ़

दो दिवसीय निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन आगामी 16 ,17 नवंबर को ओजस योग मंदिर में दो दिवसीय निःशुल्क शिविर

रायगढ :- ओजस योग मंदिर के तत्वधान में 16 17 नवंबर को दो दिवसीय आयोजन अपराह्न 3 से 7 बजे तक होने की जानकारी देते हुए सेवा भावी चिकित्सक अमन जौहरी ने बताया कि शरीर मे किसी भी प्रकार के दर्द का सफल उपचार इस पद्धति के तहत किया जाता है l खासकर घुटने दर्द , कमर दर्द , सर्वाइकल, सिरदर्द , माइग्रेन, एड़ीयो के दर्द में इस पद्धति के इलाज के जरिये राहत मिलती है l इस पद्धति के जरिये पिछले 5 वर्षों से अपनी सेवाएं देने वाले अमन जौहरी ने बताया कि एक्यूप्रेशर हमारे देश की प्राचीन चिकित्सा पध्दति है और पिछले कई वर्षों से एक्यूप्रेशर थेरेपी का दुनियाभर में इस्तेमाल किया जा रहा है. एक्यूप्रेशर, स्वयं को ठीक और व्यवस्थित करने की क्षमता को जगाने के लिए संकेत भेजने की एक तकनीक है. जिस तरह योग में प्राण (जीवनशक्ति) को बहुत महत्व दिया जाता है उसी तरह इस पारंपरिक उपचार एक्यूप्रेशर में जीवन ऊर्जा को सबसे अहम माना जाता है. हमारे शरीर के अंदर इस जीवन ऊर्जा का प्रवाह कुछ नलिकाओं के माध्यम से होता है. ऊर्जा के इस प्राकृतिक प्रवाह में किसी तरह की रुकावट या असंतुलन ही बीमारी या दर्द का कारण बनता है. एक्यूप्रेशर के माध्यम से इस रुकावट या असंतुलन को सही करके जीवन ऊर्जा के प्रवाह में सुधार लाया जाता है जिससे शरीर फिर से स्वस्थ हो जाता है। एक्यूप्रेशर व एक्यूपंक्चर पद्धति से इलाज के जरिये साध्य व आसाध्य दर्द से राहत मिल सकती है इस पद्धति से ईलाज से शरीर पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव नही होता है । इस पद्धति के जरिये इलाज से सर्वाइकल कमरदर्द घुटने का दर्द टखने का दर्द एड़ी का दर्द साइटिका कंधे का दर्द माइग्रेन सहित अन्य रोगों का सफलतापुर्वक इलाज़ संभव है l दो दिवसीय शिविर में बूढ़ी माई मंदिर कॉलोनी के पास प्रोग्रेसिव कम्प्यूटर बिल्डिंग के द्वितीय मंजिल स्थित ओजस योग मंदिर परिसर में निःशुल्क परामर्श की सुविधा उपलब्ध रहेगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!