CG:बारिश का कहर…दो की मौत…!
बेमौसम की बरसात कई जगहों पर मौत बनकर बरस रही है….

रायगढ़/सूरजपुर 26 मार्च 2023। बेमौसम की बरसात कई जगहों पर मौत बनकर बरस रही है। छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। इस दौरान वज्रपात से कई जगहों पर मौत की भी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया। सूरजपुर में यह घटना शनिवार शाम को उस समय हुई, जब पीड़ित प्रतापपुर विकास खंड के मदननगर गांव में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

मृतकों की पहचान मोहनलाल पंडो (40) और रमेश आयाम (21) के रूप में हुई है, ववहीं अमित आयाम (28) गंभीर रूप से झुलस गए हैं. बारिश के दौरान तीनों ने एक पेड़ के नीचे शरण ली। बिजली गिरने से वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्हें प्रतापपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पंडो और रमेश को मृत घोषित कर दिया गया और अमित का इलाज किया जा रहा है।