शहर में ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाया गया मड़ई महोत्सव…महावीर अग्रवाल

रायगढ़-शहर में विगत तीन दशक से यादव समाज के बधुंगण यादगार ऐतिहासिक मड़ई महोत्सव का आयोजन करते आ रहे है जिसकी ख्याति पूरे प्रदेश में रहती है। वहीं इस बार भी आगामी 17 व 18 दिसंबर को दो दिवसीय मड़ई महोत्सव का शहर के यादव कल्याण समिति के सदस्यों ने किया।विधायक प्रकाश नायक, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, नीलाकार पटेल,जेएसपीएल संजीव चौहान,कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल,अनिल शुक्ला,संजीवनी डायरेक्टर पुरुषोत्तम अग्रवाल, समाजसेवी भाई महावीर अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।वहीं रामलीला मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शहर वासियों ने भरपूर आनंद लिया।

मनभावन रहा शौर्य उत्सव-यादव समाज की युवतियों ने रामलीला मैदान में खूबसूरत रंगोली बनाकर अतिथियों का स्वागत किया जिसे देखकर सभी मुग्ध हो गए। इसी तरह कार्यक्रम के अन्तर्गत आसपास क्षेत्रों से आए शौर्य टीम के सदस्यों ने मधुर दोहे व बाजे की थाप संग जब झूमे तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं शौर्य नृत्य टीम के सभी सदस्यों ने अपनी यादगार प्रस्तुति से शहरवासियों का दिल जीत लिया।

विजयी टीम के सदस्यों को मिला पुरस्कार-आज कार्यक्रम के दूसरे दिन शौर्य नृत्य महोत्सव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले टीम के सदस्यों को प्रथम पुरस्कार के लिए 15001 रु,द्वितीय पुरस्कार 12001रु, तृतीय पुरस्कार 7000रु,चौथा पुरस्कार 5000,पांचवा पुरस्कार 3000रु, छठवां 2000रु, सातवां पुरस्कार 1000 रु, एवं रनिंग शील्ड, प्रत्येक मंडली को 1000 रुपये पुरस्कार के रूप में विशिष्टगणों के सानिध्य में दिया गया।

इसी तरह टीम को संगीता यादव ने शील्ड अपने पिता स्व वृन्दावन यादव के स्मृति में दी गई व समाज के सभी सम्माननीय वरिष्ठ यादव जनों और उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
इनका रहा योगदान 27 वां मड़ई महोत्सव के आयोजन को भव्यता देने में मुख्य रूप से जतिराम यादव प्रदेश कोषाध्यक्ष,वी पी गोपाल प्रदेश उपाध्यक्ष,अशोक यादव प्रदेश महामंत्री,शिव कुमार यादव प्रदेश महामंत्री,शाखा यादव प्रदेश, लालचंद यादव प्रदेश सचिव, गणेश यादव, एस डी यादव,विकास ठेठवार, आलेख राम यादव, संतोष यादव ,गोपाल यादव, आशीष यादव, दिनेश यादव ,वीर सिंह सागर यादव यादव ,रामकुमार यादव, बेडूधर यादव ,सागर यादव,कैलाश यादव, संगीता यादव संभाग प्रभारी, ममता यादव ,चमेली यादव, नीरू यादव, शारदा यादव, दुलारी बाई यादव, छाया यादव ,धनेश्वर यादव, नीलू यादव सहित समाज के अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा,

वहीं कार्यक्रम का संचालन गणेश यादव ने शानदार ढंग से किया।
विधायक प्रकाश नायक ने यदु बंधुओं को दी बधाई-जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनी है।छत्तीसगढ़ की संस्कृति,तीज त्यौहार,खेल को बढ़ावा मिला है।भाई शाखा व विकास की टीम ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य मड़ई महोत्सव के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय रामलीला मैदान में आयोजित 27 वां मड़ई महोत्सव आयोजन के दौरान अपने उद्बोधन में कही गई।वहीं उन्होंने आगे लोगों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आयोजन में जिले के बाहर से आए नाचा दलों के बीच मुकाबला देखने को को मिलेगा। आयोजन समिति को महोत्सव के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए प्रतियोगिता की सभी टीमों को शुभकामनाए प्रदान की।

विश्व समाज के नवनिर्माण में यदु बंधुओं का हमेशा रहा है अग्रणी योगदान – – भाई महावीर मड़ई महोत्सव के ऐतिहासिक एवं यादगार 27 वां आयोजन की खुशी में सभी यदुवंशियों को महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सर्व समाज के चहेते समाजसेवी भाई महावीर अग्रवाल ने अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि सनातन काल से हमारे राष्ट्र और विश्व के कल्याण कार्य में यदुवंशी बंधुओं का बहुमूल्य योगदान रहा है जिसे दुनिया जानती है और यशोगान भी करती है। चाहे सतयुग हो, त्रेतायुग हो, या फिर द्वापर युग, या फिर कलयुग के आरंभ से, भारत की आजादी तक और वर्तमान में देश की हर परिस्थितियों में यदुवंशी बंधुओं की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है और आने वाले समय में भी समाज व राष्ट्र निर्माण में भी इनका विशिष्ट योगदान रहेगा। क्योंकि यह सच है कि द्वापर युग में जब पृथ्वी में अत्याचार और हाहाकार मचा था तब धर्म की रक्षा और विश्व कल्याण की भावना से स्वयं तीनों लोकों के स्वामी भगवान विष्णु जी कृष्णावतार लेकर यदुकुल में अवतरित होकर, इस पृथ्वी के जन-जन की रक्षाकर यदुवंश का मान बढ़ाए हैं और अपने श्री मुखारबिंद से पावन श्री गीता का अमर ज्ञान संदेश दिए हैं तब से आज पर्यंत यदुवंश के बंधुगण सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण व विश्वजन कल्याण के नेक कार्य में कभी पीछे नहीं रहे हैं जो हम समस्त देशवासियों के लिए बेहद गरिमा और गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि सर्व समाज के लोगों की भलाई के लिए भी हमेशा अग्रणी रहते हैं। इसीलिए हम सभी देशवासी यदु बंधुओं के प्रति हमेशा आभारी रहेंगे।

समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने दी बधाई-कांग्रेस नेता व समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल ने यदु बंधुओं को मड़ई महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं व सभी से आत्मीयता से मिले। साथ ही पूरे कार्यक्रम के दौरान मड़ई महोत्सव का पारंपरिक वेशभूषा में सजकर यदु बंधुओं के साथ खूब आनंद लिए।शाखा यादव ने समाज व सहयोगियों के प्रति किया आभार प्रकट-शहर के यादव कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा विगत 27 वर्षों से यादगार व ऐतिहासिक ढंग से मड़ई महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस बार भी सामाजिक परंपरा का निर्वहन करते हुए 27 वां मड़ई महोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें समाज के बच्चों, युवतियों व महिलाओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर आयोजन को भव्यता दी।इसी तरह विगत 27 दिसम्बर को दूसरे दिन भव्यता के साथ शौर्य उत्सव का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से आए शौर्य नृत्य टीम के कलाकारों ने अपनी मनभावन प्रस्तुति से शहरवासियों का दिल जीत लिया व कार्यक्रम के समापन अवसर पर महापौर श्रीमती जानकी काटजू कांग्रेस के नेता समाज सेवी शंकर लाल अग्रवाल, संजीव चौहान जेएसपीएल, पुरुषोत्तम संजीवनी, महावीर अग्रवाल सहित यादव समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही,वहीं कार्यक्रम समापन के पश्चात मड़ई युवा महोत्सव के अध्यक्ष शाखा यादव ने समाज व शहरवासियों व सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी सम्मानीय लोगों के सहयोग से 27 वां मड़ई महोत्सव इस बार भी यादगार बना है।वहीं हमें विश्वास है कि भविष्य में भी तमाम समाज के लोगों का यूं ही सकारात्मक सहयोग मिलेगा। इसके लिए सभी सहयोगियों को विशेष धन्यवाद और सादर नमन्…!।