श्रमदान से आज गोगा राइस मिल सड़क की होगी सफाई…स्वच्छता अमृत महोत्सव के तहत हर रोज कराए जा रहे हैं कार्यक्रम….!

रायगढ़। निगम प्रशासन द्वारा 17 सितंबर से स्वच्छता अमृत महोत्सव (स्वच्छता लीग) के तहत हर रोज कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन रैली एवं स्वच्छता जागरूकता संबंधित कार्यक्रम निगम प्रशासन, एसएलआएम सेंटर सुपरवाइजर एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा कराए जा रहे हैं।

शनिवार की सुबह 9 बजे से गोगा राइस मिल रोड पर श्रमदान से सड़क की सफाई कार्यक्रम रखा गया है।निगम कमिश्नर श्री संबित मिश्रा के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता लीग के तहत हर रोज स्वच्छता रैली सहित अन्य कार्यक्रम कराए जा रहे है। शुक्रवार को स्वच्छता रैली कबीर चौक, नवापारा एसएलआरएम सेंटर से जूट मील होते हुए लेबर कॉलोनी गेट तक निकली गई।

निगम आयुक्त मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता लीग प्रतियोगिता का आरंभ किया गया है। इसमें लेह से लेकर कश्मीर तक १८०० शहर भाग ले रहे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ निगम नगर निगम द्वारा भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

पूर्व में विशेष रूप से स्वच्छता लीग के तहत स्वच्छता जागरूकता रैली,श्रमदान से चक्रपथ केलो नदी की सफाई एवं केवड़ावाली बस स्टैंड में सूखा-गीला कचरा को अलग-अलग रखने और स्वच्छता और गुरुवार को रैली वेयर हाउस सेंटर से रामलीला मैदान, थाना रोड, सोनारपारा, चांदनी चौक, धोबी पारा, बस स्टेंड पुलिस लाइन तक रैली निकाली गई। इसी तरह शुक्रवार को कबीर चौक, नवापारा एसएलआरएम सेंटर से जूटमिल होते हुए लेबर कॉलोनी गेट तक रैली निकाली गई। इस दौरान स्वच्छता दीदियों ने शहर को स्वच्छ रखने और लोगों से सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की अपील की।अभियान के दौरान सेंटर प्रभारी एवं निगम के अधिकार कर्मचारी उपस्थित थे।शनिवार की सुबह 9 बजे से गोगा राइस मिल रोड पर श्रमदान से सड़क की सफाई कार्यक्रम रखा गया है।मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने शहरवासियों से अपील की है…!