Blog

भाजपा की सरकार आने पर पूरी होगी संविदा कर्मियों की मांग :विलीस गुप्ता

जिला भाजपा मंत्री ने दिया ठोस आश्वासन

रायगढ़ :- जिला भाजपा मंत्री विलीस गुप्ता में आंदोलनरत संविदा कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा किया जायेगा l भूपेश सरकार ने संविदा कर्मियों को ठगने का काम किया है l भूपेश सरकार को चुनाव के पूर्व बनाए गए घोषणा पत्र का स्मरण कराते हुए हुए भाजपा नेता विलिस ने कहा सत्ता में आने से पहले संविदा कर्मियों के नियमतिकरण का वादा कांग्रेस ने किया लेकिन सत्ता में आते ही सरकार ने अपने तमाम वादे भुला दिए, 54 विभागो से जुड़े कर्मचारियों के आंदोलन की राह पकड़ने की वजह से काम काज पर असर पड़ा है lजनता के मूलभूत आवश्यकता से जुड़ी स्वास्थ्य चिकित्सा जैसी सेवाए ठप्प पड़ गई है lसत्ता हासिल करने के इरादे से लोकलुभावन वादों के जरिए कांग्रेस ने सत्ता तो हासिल कर ली लेकिन सत्ता में आते ही कर्मचारीयो को किए गए वादों कोभुला बैठी lइस बात पर जिला भाजपा मंत्री विलिस गुप्ता ने गहरी आपत्ति जताई हैl यदि कर्मचारियों की मांग समय रहते पूरी नही की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पकड़ सकते है l संविदा कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए जिला भाजपा की ओर से मंत्री विलीस गुप्ता ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी सरकार आते संविदा कर्मियों की वाजिब मांगों को पूरा अवश्य किया जाएगा l
जिला भाजपा मंत्री विलीस गुप्ता ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा यदि जो वादे पूरे नहीं किए जा सकते ऐसे वादे कांग्रेस सरकार ने क्यों किए l भाजपा मंत्री ने भूपेश सरकार को सभी मोर्चों पर असफल बताया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!