महापौर ने परिवारजनों के साथ लगवाया बूस्टर डोज…समयावधि में अवश्य लगवाए बूस्टर डोज-जानकी काट्जू…!

महापौर ने परिवारजनों के साथ लगवाया बूस्टर डोज समयावधि में अवश्य लगवाए बूस्टर डोज-जानकी काट्जू
रायगढ़।महापौर जानकी काट्जू ने अपने परिवार समेत स्वयं और वार्डवासियों को कोविड का बूस्टर डोज लगवाकर नैतिक जिम्मेदारी पूरा करते हुए शहरवासियों से भी बूस्टर डोज लगवाने अपील किया है।विगत वर्ष कोविड टीकाकरण हेतु महापौर जानकी काट्जू के प्रयास से रायगढ़ नगर निगम सबसे पहले पूर्ण टीकाकरण वाला निगम बना था।

और अब उनके द्वारा निगम क्षेत्र अंतर्गत समस्त नागरिकों को समयावधि में बूस्टर डोज लगाने हेतु अपील की जा रही है,वे स्वयं अपना और अपने परिवारजनों तथा वार्डवासियों का सामूहिक बूस्टर डोज लगवाकर पुनः एक संदेश दे रही है निश्चित ही आगामी दिनों में रायगढ़ निगम क्षेत्र बूस्टर डोज से भी पूर्ण होगा।


महापौर ने वर्तमान में कोविड मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सतर्क रहने तथा मास्क का उपयोग करने अपील किया है…!