आजादी के बाद से घाटे में चल रही एयर इंडिया को अटल सरकार ने उबारा:-ओपी चौधरी
मैं मोदी जी का सम्मान क्यों करता हूं सीरीज की तीसरी कड़ी में यूपीए पर बरसे ओपी चौधरी…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़ :- सोशल मंच में बेब सीरीज की तर्ज पर चलाए जा रहे अभियान मैं मोदी जी का सम्मान क्यों करता हूं में भाजपा नेता ओपी चौधरी ने तीसरी कड़ी में एयर इंडिया के विनिवेश की रोचक जानकारी देते हुए एक विडियो साझा किया l भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि मोदी जी ने बहुत से ऐसे कार्य किए है जो तात्कालिक राजनीतिक लाभ से उपर उठकर लिए गए साथ ही भविष्य की दृष्टि से भारत राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक थे l मोदी जी के ठोस निर्णयों की वजह सम्मान करने की बात कहते हुए ओपी ने बताया कि आईएएस का पद त्याग उनके राष्ट्र यज्ञ के महाभियान में छोटी सी आहुति डालने का निर्णय लिया है l
मोदी जी ने राजनैतिक स्वार्थ से परे लोकलुभावन फैसले लेने की बजाए एयर इंडिया को बेचकर बड़ा कार्य किया है l एयर इंडिया के विनिवेश के कदम को विपक्षी इसे बेचना बता रहे जबकि यह घाटे से उबारने के लिए ऐसा कदम है जो टैक्स पेयर्स के पैसे का सदुपयोग भी करेगा l एयर इंडिया के विनिवेश को राष्ट्र हित में बड़ा कार्य निरूपित करते हुए युवा भाजपा नेता ओपी ने कहा 1945 में द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति के बाद बहुत से प्लेन उपलब्ध थे बहुत सी एयर लाइंस चल रही थी l 1952 तक एयर लाइन्स में आपसी प्रतिस्पर्धा की वजह से बहुत सी समस्याओं उत्पन्न हो गई l समस्याओं से उबरने के लिए नेहरू जी 1953 में एकीकरण का बिल लाया गया l जिसके तहत घरेलू विमान सेवा हेतु इंडियन एयर लाइंस शुरू की है एवम अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाओं के लिए एयर इंडिया संचालित की गई l मोदी जी के सम्मान के कारण बताते हुए ओपी नेहरू सरकार की खामियां बताने से नही चुके l छग में निवास करने वाले छत्तीसगढ़िया बहुत से सच्चाई से अवगत नही ओपी सोशल मंच से जुड़े यूवाओ को यह बताने की कोशिश कर रहे है कि गलत हाथो में नेतृत्व की वजह से गलत फैसले कैसे भविष्य को प्रभावित करते है l नेहरु जी की आर्थिक नीतियां सोवियत से प्रभावित रही l सब कुछ सरकार चलाये इस और ही कम्युनिष्टो का सोवियत माडल निर्भर रहा l तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार नेहरू जी ने राष्ट्रीयकरण का निर्णय लिया l लेकिन वैश्विक स्तर पर नेहरू जी की सभी नीतियां फेल भी होकर धराशाई रही l ऐसी नीतियों का जनक रूस पूरी तरह से फेल भी हो गया l 1991 के दौरान गोरबाच्योव के आने तक पूरा राष्ट्र खंड खंड होकर बिखर गया l ऐसी ही गलत नीतियों की वजह से भारत का रिजर्व फंड समाप्त हो गया और देश का सोना तक गिरवी रखना पड़ा l ऐसी स्थिति से उबरने के लिए ओपी चौधरी ने नरसिम्हा राव जी द्वारा किए गए आर्थिक सुधारों की तारीफ भी की वही उन्होंने सोनिया गांधी को निशाने पर रखते हुए बताया कि नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में रखने नही दिया गया l उनका कोई समाधि स्थल भी नही बनाया गया l नरसिम्हा राव जी के कार्यकाल के दौरान उदारीकरण निजीकरण वैश्वीकरण के तहत ही विनिवेश शुरू किया गया l विमान क्षेत्र के द्वार भी निजीकरण के लिए खोले गए उसके बाद प्रतिस्पर्धा शुरू हुई हालाकि रेल सेवाए सस्ती होने की वजह से भी हवाई यात्रा कम उपयोग में लाई जाती थी निजीकरण की परिस्थितियों का सामना एयर इंडिया को भी करना पड़ा 1997-98 के आते आते एयर इंडिया 180 करोड़ के घाटे में आ गई l इस समय तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार नही थी l अटल जी की सरकार आने के बाद पहली बार एयर इंडिया की दशा दिशा सुधारने की दिशा में बड़े कदम उठाए गए 2003 के दौरान एयर इंडिया पहली बार 133 करोड़ के मुनाफे में आई l ओपी ने बताया कि किस तरह भाजपा ने नुकसान की खाई को पाटकर मुनाफे का पहाड़ खड़े करने का काम किया l
इसके बाद सोनिया की के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी l मन मोहन जी के नेतृत्व को महज रस्म अदायगी बताते हुएं ओपी ने कहा सोनिया गांधी ने सरकार का रिमोट अपने हाथो मे रखा l इस दौरान जमकर चले भ्रष्टाचार की वजह से मुनाफे की एयर इंडिया पुनः घाटे के दलदल में फंस गई l
मोदी जी के सम्मान की बातो के बहाने ओपी ने कांग्रेस सरकार के नेतृत्व करने वाली सोनिया गांधी को निशाने पर रखा l ओपी राजनैतिक इतिहास बताने के साथ साथ कांग्रेस की घेराबंदी करना नही भूलते l ओपी पूरे तर्को व तथ्यों के साथ अपनी बातो को जनता के सामने रखते है यही वजह है कि सोशल मंच के अलावा प्रदेश स्तर पर उनकी फैंस फॉलोइंग में जबर्दस्त इजाफा हो रहा है l 133 करोड़ रुपए फायदे वाला एयर इंडिया यूपीए की सरकार के दौरान 450 करोड़ रुपए घाटे में पहुंच गया इस नुकसान के लिए यूपीए सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अनावश्यक नए विमानों की खरीदी की गई और निजी विमानो को प्रश्रय दिया गया l अटल जी की सरकार ने पचास सालो से नुकसान में चल रहे एयर इंडिया को लाभ में लाया और यूपीए के दोनो कार्यकाल के दौरान लाभ वाला यह संस्थान घाटे में पहुंच गया l कांग्रेस व भाजपा को कार्यशैली का यह मूल अंतर ओपी ने समझाते हुए कहा कि आज प्रतिदिन 20 करोड़ रुपए का घाटा है l ओपी ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई आपके हमारे टैक्स से हो रही है l एक गरीब छत्तीस गढ़िया जब साबुन तेल साबुन खरीदने जाता है तब वो भी सरकार को अपना टैक्स अदा करता है l
गरीब से गरीब आदमी भी टैक्स देता हैं l आपके हमारे टैक्स के पैसे का उपयोग इस घाटे को पाटने में हो यह मोदी जी को किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं था इसलिए राष्ट्र हित में घाटे में चल रही एयर इंडिया का विनिवेश आवश्यक था l मोदी जी ने राजनीति की परवाह किए बिना राष्ट्र हित में और इंडिया के विनिवेश का बड़ा कदम उठाया l टैक्स के पैसे से घाटे की भरपाई की बजाय सड़के स्कूल पुलिया का निर्माण होगा l बुजुर्गो को पेंशन मिलेगी l गरीबों के हितों के काम होंगे राष्ट्र हित में यह ठोस कदम आवश्यक था l यह कदम मोदी जी ने उठाया l