Blog

सोशल मीडिया में..पोस्टर की राजनीति”प्रकाश नायक ने दर्जनों जनहित के कार्य किए… देखिए एक नजर और”कांग्रेस बढ़त की ओर” भाजपा बैकफुट में”अब निशाने में सासंद…पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24

राजनीति सोशल मीडिया मैं अब गोमती साय पर निशाना

कांग्रेस आई टी की शून्यता भरने सामने आए,युवा व्यवसाई और कांग्रेसी नेता नरेद्र जुनेजा

भाजपा के पोस्टर वार का धमाकेदार जवाब देते हुए सांसद रायगढ़ से सवाल पूछे और प्रधान मंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को घेरा

रायगढ़।एक पुरानी और आजमाई हुई कहावत है कि कांच के घरों में रहने वालों को दूसरों के घरों में पत्थर नही फेकना चाहिए। आज इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए,जिला व्यापारी प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र जुनेजा ने दो दिन से जारी राजनीतिक पोस्टर वार को नया रंग दे दिया।हुआ यूं कि वरिष्ठ भाजपा नेता गुरुपाल भल्ला और पूर्व पार्षद आशीष ताम्रकार ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक के विरुद्ध बड़े_बड़े पोस्टर और बैनर लगाकर चार साल में उनके किए कामों का हिसाब मांग लिया था। विधायक के पोस्टर के लगने के बाद शहर में सनसनी फैल गई थी,हालाकि जिला कांग्रेस इसे चुनावी स्टंट बताकर पल्ला झाड़ने की ओर लगी थी।

जबकि लोगो को इस बात की अपेक्षा थी, कि पोस्टर वार के जवाब में कांग्रेस की आई टी सेल भाजपा नेताओं को समय रहते करारा जवाब देगी। लेकिन चीर निंद्रा में गए सेल के सदस्यों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ऐसे में लोग यह कहने लगे थे कि या तो भाजपा नेताओं ने बिल्कुल सही जगह पर निशाना साधा है,या जिला कांग्रेस और विधायक रायगढ़ के बीच सब कुछ समान्य नही है। अन्यथा अपने विधायक का इस तरह अपमान को पार्टी कार्यकर्ता कैसे अनदेखा कर सकते है।

इसी बीच कांग्रेसी नेता और होता व्यवसाई नरेद्र जुनेजा ने धमाके दार वापसी करते हुए पोस्टर वार का ऐसा करार जवाब दिया कि सवाल पूछने वाले भाजपाई बैक फुट पर आ गए। नरेंद्र जुनेजा ने भाजपाइयों के पोस्टर से दोगुनी बड़ी और अधिक संख्या में कई रंग बिरंगे पोस्टर बैनर लगाकर न केवल रायगढ़ सांसद गोमती साय से उल्टे सवाल पूछ लिए हैं, बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी घेरे में लिया है।

जुनेजा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए अपने पोस्टरों में सांसद गोमती साय से उनके किए गए कार्यों का हिसाब मांगा है। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से सांसद महोदय से यह सवाल कि आपने अपने कार्यकाल में एक भी नई ट्रेन का स्टॉपेज रायगढ़ में नही करवाया,बल्कि ट्रेनों नियमित आवाजाही के प्रभावित होने पर भी कुछ नही किया।आपकी निष्क्रियता के चलते आज रायगढ़ रेल्वे स्टेशन बंद होने की कगार में आ पहुंचा है।रायगढ़ में टर्मिनल भी नहीं बन पाया ना ही वायदे के अनुसार एयरपोर्ट शुरू हुआ।नेशनल हाईवे सड़कों की व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है।महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम पर है अपने कभी इन मुद्दों पर केंद्र सरकार से कोई सवाल नही किया।कुल मिलाकर सांसद गोमती साय का कार्यकाल बिना किसी उपलब्धि के गुजर रहा है। जनता आपको अपना प्रतिनिधि चुन कर पछता रही है।

इधर रायगढ़ जिला व्यापार प्रकोष्ठ की ओर से विधायक रायगढ़ की उपलब्धियां बताए हुए उन्होंने कहा कि श्री नायक ने दर्जनों जनहित के कार्य किए है,जिन्हे जनता देख रही हैं,लेकिन भाजपाई नही देख पा रहे है। श्री नायक ने अपने वर्तमान कार्यकाल में कोतरा रोड ओवरब्रिज का निर्माण,विधान सभा क्षेत्र में कई सरकारी स्कूल भवनों का निर्माण,स्वामी आत्मानंद जी के नाम से उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को खुलवाना,संजय कांपलेक्स का कायाकल्प,शहर और विधानसभा में नई सड़कों का निर्माण,नगर पालिक निगम से 15 करोड़ रु के नए विकास कार्य और मुख्यमंत्री से स्वर्गीय शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी की मंजूरी लाने सहित सरिया_पुसौर में बाढ़ आपदा के दौरान विधायक प्रकाश नायक की कड़ी मेहनत को लोगों ने अपनी आखों से देखा है।

विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रकाश नायक के जबरदस्त प्रदर्शन और सक्रियता की वजह से कांग्रेस वापस बढ़त की ओर है और भाजपा बैकफुट में जा रही है अपनी खीझ निकालने के लिए पोस्टर वार को हथियार बना कर छणिक सुर्खिया बटोरने वाले भाजपा नेता कभी शहर की जनता के सामने आकर अपनी उपलब्धियां गिनाएं इसी अपेक्षा के साथ मैंने जवाब दिया है।

हालाकि झूठ और दिखावे की परंपरा का निर्वहन करने वाले भाजपाई अपने प्रधान मंत्री और गृह मंत्री की उपलब्धियां नही बता सकते तो उन्हे क्षेत्र के निर्वाचित और लोकप्रिय विधायक के विरुद्ध पोस्टर लगाकर सिर्फ अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन किया है। हालाकि कांग्रेस इस तरह के दुष्प्रचार से हमेशा अलग रही है,लेकिन भाजपाइयों को उनकी शैली में जवाब देना भी जरूरी हो गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!