मुख्यमंत्री के पत्र से कलेक्ट्रेट में हड़कंप .?

पत्र की कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच ..
रायगढ़।मुख्यमंत्री का एक नाराजगी भरा पत्र मिलने से कलेक्टर कार्यालय में हड़कंप मच गया ..? इस पत्र में मुख्यमंत्री ने एक कर्मचारी को हटाए जाने पर नाराज दिखाई दिए और तत्काल कर्मचारी के बहाल करने के आदेश दिए है

सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को एक फर्जी पत्र मिला हैं, भृत्य को हटाने पर पत्र में नाराजगी जताई गई हैं, पत्र में कलेक्टर दर पर भृत्य को नौकरी पर रखने की बात लिखी गई हैं,उन्होंने लिखा है कि 2007 में समग्र शिक्षा में भृत्य के पद पर काम कर रहे डीगेश्वर साहू निवासी लवसरा जिला सक्ती को बिना सूचना के कैसे हटा दिया गया तत्काल प्रभाव से उसे बहाल किया जाए,वही नौकरी में रखने की बात को लेकर अफसर हैरान हैं,जिसकी शिकायत जिला मिशन समन्वयक के अधिकारी ने जांजगीर सिटी कोतवाली में दर्ज कराई हैं, वही उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी हैं
