सारंगढ़:रात के अंधेरे में ओवरलोड और बिना रॉयल्टी पर्ची के 9 गाड़ियों पर खनिज विभाग की कार्यवाही…आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
सारंगढ़:रात के अंधेरे में ओवरलोड और बिना रॉयल्टी पर्ची के 9 गाड़ियों पर खनिज विभाग की कार्यवाही…आगे पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।सारंगढ़ ग्राम पंचायत गुड़ेली-टिमरलगा में माइनिंग विभाग की फिर एक बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है जहां रात के अंधेरे में ओवरलोड और बिना रॉयल्टी पर्ची के गाडिय़ां फर्राटे भर रहे थे। वहीं सहायक खनिज अधिकारी ए.
बारीक अपने दल बल के साथ निरीक्षण करने गुड़ेली-टिमरलगा
पहुंचे हुए थे, जिन्होंने 9 गाडिय़ों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।माइनिंग विभाग के सहायक खनिज अधिकारी ए. बारीक जिनके नाम से ही बड़े-बड़े माफियाओं के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, चाहे वह अवैध उत्खनन करने वाले हों या क्रशर माफिया हो या कोयला माफिया इनके नजरों से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है,यह साबित कर दिखाया है सहायक खनिज अधिकारी ए. बारीक ने योंकि जब भी दौरे पर निकलते हैं तो कुछ अलग ही कार्यवाही कर जाते हैं।


हाल ही दिनों में अभी अवैध खनन करते हुए कटंगपाली में दो पोकलेन पकड़े, उसके बाद पकड़े आधा दर्जन गाडिय़ां और अभी उनकी नजरों में आ गए 9 गाडिय़ां, हालांकि इनमें बकहुत सी गाडिय़ों में रॉयल्टी पर्ची पाया गया लेकिन क्रशर मालिक और ट्रांसपोर्टर अपनी गाडिय़ों में 30 टन का रॉयल्टी दिखाकर 40 टन तक माल लेकर जा रहे थे,लेकिन यहां तो टिमरलगा बेरियर पर पहले से ही आकर बैठे हुए थे, सहायक खनिज अधिकारी ए. बारीक और उनके साथ में नगर सैनिक भी मौजूद थे, जिन्होंने हर गाड़ी को कांटा करवाया और कांटा में ओवरलोड पाया, फिर हाल सभी गाडिय़ों को जप्त कर लिया है और बेरियर में खड़ा करा दिया गया है। वहीं गाड़ी पकड़ाने के बाद अवैध खनन करने वाले डोलोमाईट माफिया हो या अवैध परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर्स जिनकी गाड़ी पकड़ाने से रूह कांप गई है, योंकि एक गाड़ी पकड़ाने से लगभग 50 से 70 हजार रुपए शासन के सरकारी खाता में जाता है और सरकारी खाते में जाकर रायगढ़ जिले के विकास की ओर लग जाता है।


फिलहाल गाडिय़ों को जप्त कर लिया गया है जिससे ट्रांसपोर्टर और खनन माफियाओं में भय का माहौल बना हुआ है।
इन गाडिय़ों पर हुई है कार्यवाही
सीजी 13 एआर 9189, सीजी 13 एपी 9685, सीजी 13 एए 5820, सीजी 13 वाई 6852, सीजी 13 एआर 4381, सीजी 13 एएल 8786 और सोल्ड डंपर 1296 और एक गाड़ी सोल्ड जप्त किया गया है…!
क्या कहते हैं खनिज अधिकरी बारीक
उन्होंने हमारे संवाददाता हेमेंद्र जायसवाल को बताया कि हमें
लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि बेरियर में ओवरलोड गाडिय़ां
बेरोकटोक जा रहा है, जिसको हमने संज्ञान में लेते हुए आज नौ
गाडिय़ों पर कार्यवाही की है। यह कार्यवाही रायगढ़ कलेक्टर के
निर्देश और खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में
की गई है। खनिज अमला आगे अभी और कार्यवाही करेगा। फिलहाल सभी गाडिय़ों को जप्त कर बेरियर में खड़ा करा दिया गया..है…!